प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी रैली में उन वोटरों से मांग की जो पहली बार वोट देने जा रहे हैं. पीएम मोदी ने पहली बार वोट डालने वाले लोगों से कहा कि वो अपना वोट पुलवामा में शहीद वीर जवानों, और बालाकोट में हुए एयरस्ट्राइक को समर्पित करें और इससे काफी विवाद खड़ा हो गया है. मोदी का ये भाषण चुनाव आयोग के निर्देश के बाद आया है जिसमें EC ने कहा है कि 'कोई भी राजनीतिक पार्टी, डिफेंस को लेकर किसी तरह का प्रोपगंडा न फैलाए'.
ओडिशा में चुनाव के पहले हमने पहली बार वोट डालने वाले लोगों से पूछा कि वो पीएम मोदी के इस भाषण को लेकर क्या सोचते हैं और क्या उन्हें लगता है कि ये जायज भाषण था.
मोदी का बालाकोट कमेंट: सही या गलत?
16 अप्रैल को भुवनेश्वर रैली में मोदी ने लोगों से पूछा 'क्या देश को आतंकियों के डरकर रहना चाहिए? हमारे जवानों को खुली छूट मिलनी चाहिए या नहीं?
9 अप्रैल को महाराष्ट्र के लातूर में मोदी ने कहा 'मैं पहली बार वोट डालने वाले लोगों से कहना चाहता हूं कि वो अपना वोट वीर जवानों को समर्पित करें, पाकिस्तान से बदला किसने लिया? क्या आपका वोट पुलवामा के वीर शहीदों को नहीं समर्पित होना चाहिए?'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)