गणेश चतुर्थी पर मुंबईकरों ने बड़े जोश और श्रद्धा के साथ बप्पा को विदाई दी. सबने कहा - गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ. लेकिन इस बार गणेश उत्सव खास था, क्योंकि आने वाले हैं चुनाव. तो हमने सोचा क्यों न मुंबई वालों से पूछा जाए कि उन्होंने इस बार चुनावों के लिए गणपति से क्या मांगा. क्योंकि चुनावों के नतीजे तय करेंगे कि आने वाले पांच सालों में मुंबई और पूरे महाराष्ट्र की किस्मत कैसी होगी? तो हम पहुंचे लालबाग के राजा के भक्तों से यही सवाल पूछने.
हम चाहते हैं कि वो सड़कों का ख्याल रखें. अगर सड़कें अच्छी होंगी तो सारी समस्याएं ठीक हो जाएंगी. और भी चीजें हैं लेकिन मैं तो यही चाहूंगा.बप्पा का एक भक्त
हमसे बातचीत में कई मुंबईकरों ने अच्छी सड़कों की कामना की, तो कई लोगों ने कहा कि वो आरे कॉलोनी में पेड़ों को काटने की योजना से परेशान हैं.
हम विकास चाहते हैं, हम तरक्की चाहते हैं. लेकिन आरे कॉलोनी में पेड़ों को काटकर विकास नहीं चाहिए. हम साफ स्वच्छ पर्यावरण चाहते हैं. तो मैं बप्पा से प्रार्थना करता हूं कि सबको सद्बुद्धि दें.प्रकाश किरलोस्कर, गोरेगांव
तो मुंबई वाले सड़क से लेकर जंगलों को बचाने की इच्छा रखते हैं. अब देखना होगा कि आने वाले समय में उनकी मांग सरकार मानती है या फिर गणपति ही कुछ कृपा करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)