ADVERTISEMENTREMOVE AD

ज्ञानवापी विवाद: सबसे पहले शिवलिंग का दावा करने वाले शख्स का इंटरव्यू

Gyanvapi Masjid Case: VHP के प्रवक्ता रहे सोहनलाल आर्य ही 1995 में ज्ञानवापी विवाद को अदालत में लेकर गए थे

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

"मैंने सोचा कि वो कौन से प्वाइंट हैं जिनपर अयोध्या जैसा आंदोलन चलाया जाए. हमने वाद डालने के लिए ऐसी महिलाओं को चुना जो आम महिलाएं हैं." ये कहना है ज्ञानवापी(Gyanvapi Masjid) में सबसे पहले शिवलिंग(Shivling in Gyanvapi Mosque) का दावा करने वाले और इस पूरे प्रकरण में हिन्दू पक्ष के पैरोकार सोहनलाल आर्य(Sohanlal Arya) का. 1984 से लेकर कई सालों तक विश्व हिन्दू परिषद् के महानगर उपाध्यक्ष और प्रवक्ता रहे सोहनलाल आर्य ही 1995 में ज्ञानवापी विवाद को अदालत में लेकर गए थे.

क्विंट ने ज्ञानवापी प्रकरण और इससे जुड़े तमाम सवालों पर सोहनलाल आर्य का पक्ष जानने के लिए उनसे बात की.

सोहनलाल कहते है "जब कारसेवा के लिए आयोध्या जाते थे तो वहां से लौटते समय दिमाग में हलचल होती थी कि यहां तो रामलला की मूर्ति प्रकट हुई है, लेकिन काशी में ऐसा क्या है जिससे आंदोलन कर महादेव को मुक्त किया जा सके."

सोहनलाल काशी आकर यहां के लोगों से 6 महीनों तक पूछते रहे कि "क्या ऐसा कोई बिंदु है जिससे आंदोलन किया जा सके.?" लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा. वे बताते हैं कि फिर उनकी मुलाकात 90 वर्षीय वेद पढ़ाने वाले एक पंडित से हुई. उन्होंने सोहनलाल को बताया कि श्रृंगार गौरी माता के लिए आंदोलन कर सकते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

1995 में ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी माता मंदिर प्रकरण अदालत पहुंचा

सोहनलाल बताते हैं कि एक बार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 300-400 कलश ज्ञानवापी मस्जिद की ओर फेंक दिए. इसके बाद सरकार ने वहां 10 फीट की बैरिकेडिंग कर दी.

"दूसरी बार जब फिर से हम लोगों ने वहीं पर जलाभिषेक किया उसके बाद 20 फीट की बैरिकेडिंग कर दी गई. तीसरी बार आये तो श्रृंगार गौरी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाकर साल में एक बार पूजा करने का आदेश दे दिया गया."
सोहनलाल आर्य

सोहनलाल कहते है, 1995 में श्रृंगार गौरी के दर्शन करने के अधिकार और विश्रवेश्वर महादेव में अज्ञात देवी-देवताओं की पूजा करने के संदर्भ में हमनें वाद दायर कर दिया."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 महिलाओं ने श्रृंगार गौरी के अंदर पूजा की मांगी है इजाजत

केस दाखिल करने वाली महिलाओं के बारे में सोहनलाल कहते है "मां श्रृंगार गौरी देवी हैं. इसलिए देवी के लिए देवी को ही चुना गया. बहुत ही सामान्य स्तर की महिलाओं को लेकर हमने आंदोलन शुरू किया और वक्त की कसौटी पर वह खरी उतर रही हैं"

शिवलिंग या फव्वारा?

ज्ञानवापी मस्जिद के वुजुखाने में मौजूद जिस आकृति को 'शिवलिंग' माना जा रहा है उसे मुस्लिम पक्ष फव्वारा बता रहा है. शिवलिंग है या फव्वारा इस सवाल के जवाब में सोहनलाल कहते हैं-

"शिवलिंग में छेद नही है, शिवलिंग के ऊपर 6 इंच जोड़ा गया है. शिवलिंग एक ही काले पत्थर का बना हुआ है. फव्वारा कहीं भी बीच में होता है यहां किनारे क्यों है? इसका मतलब है कि यह फव्वारा नही है. फव्वारा पानी से ऊपर होता है, यह नीचे है यानी यह शिवलिंग है."

"इस मामले में नही लागू होता है 1991 कानून"

सोहनलाल आर्य आगे कहते है कि धर्म स्थल विधेयक 3 (G) के अनुसार कोई भी भवन 1947 से पूर्व अगर 100 साल का है तो उस पर यह कानून लागू नही होता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×