भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने महेंद्र सिंह धोनी को टीम का 'आधा कप्तान' बताया. बेदी का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब धोनी टीम में नहीं थे तो विराट कोहली असहज दिख रहे थे. ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच चल रही 5 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए धोनी को आराम दिया गया है. फिलहाल, सीरीज में भारत-ऑस्ट्रेलिया 2-2 मैच जीतकर बराबरी पर हैं, 13 मार्च को दिल्ली में निर्णायक मैच खेला जाएगा.
बिशन सिंह बेदी का कहना है कि धोनी अब भी टीम के 'आधे कप्तान' हैं
मैं इसपर कमेंट करने वाला कोई नहीं हूं, लेकिन हम सब ये सोच रहे हैं कि आकिर धोनी को आराम क्यों दिया जा रहा है. उनकी गैर-मौजूदगी कल स्टंप के पीछे और मैदान पर साफ महसूस हो रही थी. वो टीम के करीब-करीब ‘आधे कप्तान’ हैं.बिशन सिंह बेदी, पूर्व कप्तान, टीम इंडिया
72 साल के बेदी ने टीम इंडिया के लिए 67 टेस्ट मैच में 266 विकेट लिए हैं, 1970 के दशक में वो दुनिया के दिग्गज स्पिनर रहे हैं. बेदी के मुताबिक धोनी का शांत और धैर्य भार रवैया टीम इंडिया के लिए बहुत ही फायदेमंद है.
“धोनी अब जवान तो रहने वाले हैं नहीं और न ही अब उनकी पहले जैसी फुर्ती रही लेकिन टीम को उनकी जरूरत है. वो टीम को धैर्य में बांध कर रखते हैं. कप्तान को हमेशा उनकी जरूरत है वो धोनी के बिना कुछ परेशान से नजर आते हैं जो कि अच्छे संकेत नहीं हैं.”
मोहाली में खेले गए चौथे वनडे के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत लय से थोड़ा बाहर दिखे. विकेट के पीछे वो थोड़े असहज दिखाई दिए. ऐसे में बेदी के मुताबिक टीम के सीनियर्स को पंत से बात करनी चाहिए ताकि वो एक ही गलती बार-बार न दोहराएं.
पंत एक जंगली घोड़ा है, किसी को उसे थोड़ा संभालना होगा. सपोर्ट स्टाफ ये काम कर सकता है. वो लगातार एक जैसी गलतियां ही बार-बार कर रहे हैं और विकेट के पीछे भी उन्हें काफी काम करना है. आपके सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन एमएसके प्रसाद खुद विकेटकीपर रहे हैं, उन्हें उससे बात करनी चाहिएबिशन सिंह बेदी, पूर्व कप्तान, टीम इंडिया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)