ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान से 5 साल बाद भारत लौटा राजू, जासूसी के आरोप में था जेल में बंद

Raju के Pakisatan की जेल में होने की खबर पहली बार 2019 में सामने आई थी.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

आपने सलमान और शाहरुख की फिल्म 'करण-अर्जुन' जरूर देखी होगी, जिसमें एक मां अपने बेटों के आने का इंतजार करती है. अब असल जिंदगी में भी एक ऐसी ही कहानी सामने आई है जहां एक बेटा 'राजू' 5 साल तक पाकिस्तान की जेल में रहने के बाद वापस अपने वतन लौटा है. मां भी अपने बेटे को गले लगाने के लिए बेताब है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के इंधावड़ी गांव का रहने वाला राजू पिंडारे मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. वह 5 साल से घर से गायब था और 2019 में पता चला कि पाकिस्तान की जेल में बंद है. अब पाकिस्तान ने राजू को वापस सौंप दिया है.

अमृतसर प्रशासन के पास है राजू, जल्द परिवार को सौंपा जाएगा

राजू जब तक पाकिस्तान में रहा तो उसकी मां ने मंदिर और दरगाह पर जाकर पर अपने बेटे की वापसी के लिए कई बार मन्नतें मांगी. प्रशासन के सामने भी गुहार लगाई.

अब राजू देश लौट आया है और फिलहाल अमृतसर प्रशासन के पास है. पाकिस्तान ने राजस्थान के रास्ते राजू को वापस सौंपा. पंजाब पुलिस अब जल्द ही राजू को नर्मदानगर पुलिस को सौंप देगी.
Raju के Pakisatan की जेल में होने की खबर पहली बार 2019 में सामने आई थी.

फोटो में दाईं तरफ बैठे राजू के माता-पिता 

स्क्रीनग्रैब

राजू का पूरा परिवार इंधावड़ी में ही रहता है. उसके परिवार में माता-पिता और एक विकलांग भाई हैं. उसके माता-पिता 2019 से ही सरकारी दफ्तरों में अपने बेटे को पाकिस्तान की जेल से वापस लाने के लिए चक्कर लगा रहे थे. इसी सिलसिले में राजू के माता-पिता खंडवा के एसपी विवेक सिंह से सितंबर, 2022 में मिले भी थे. राजू की मां बसंता बाई उससे मिलने के लिए बेताब हैं. उनका कहना है कि

"5 साल से राजू की तलाश में पूरा घर परेशान था. हमने हर वह दरवाजा खटखटाया जहां से हमें उम्मीद थी. अब जब राजू वापस आ गया है, तो उसका स्वागत करने के लिए मन मचल रहा है. बेटे को सीने से लगाने के लिए बेताब हूं."
0

2019 में वायरल हुई थी राजू के पाकिस्तान में होने की खबर

दरअसल 2019 में एक खबर वायरल हुई, जिसमें पाकिस्तानी पुलिस के साथ एक युवक को दिखाया जा रहा था. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पकड़ा गया युवक भारतीय था. उस समय पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि वह जासूसी के इरादे से पाकिस्तान में दाखिल हुआ था, लेकिन जब भारतीय पुलिस और इंटेलिजेंस ने इस युवक की जानकारी निकाली तो पता चला कि वह मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के इंधावड़ी गांव का रहने वाला राजू है. उसे पाकिस्तान की पुलिस ने डेरा गाजी खान इलाके से गिरफ्तार किया था.

मां ने बताया बेटा मानसिक रूप से कमजोर

राजू की गिरफ्तारी के बारे में उसकी मां को पाकिस्तानी पुलिस से जानकारी मिली थी. राजू की मां बसंता बाई ने बताया था कि उनका बेटा मानसिक रूप से कमजोर है और वह इधर-उधर घूमता रहता है. वह पाकिस्तान कैसे पहुंच गया इस बारे में कुछ नहीं पता. उन्होंने कहा कि जो दो रोटी कमाकर नहीं खा सकता वह जासूसी क्या खाक करेगा?

उन्होंने कहा कि राजू पर जासूस होने का झूठा इल्जाम लगाया जा रहा है. राजू की मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाईं थी कि उनके बेटे को वापस लाया जाए. अब राजू की वापसी पर बसंता बाई ने सरकार को धन्यवाद दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जिला प्रशासन की टीम अमृतसर रवाना

मध्यप्रदेश के खंडवा जिला प्रशासन की टीम राजू को वापस लाने के लिए अमृतसर रवाना हो गई है. इसके लिए एक टीम भी बनी है. अपर कलेक्टर शंकरलाल सिंघाड़े ने बताया कि "हमें अमृतसर से सूचना मिली है कि राजू को प्राप्त करना है. हमने 4 सदस्यीय एक दल बनाया है, जिसमें पुलिस के साथ ही स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं, जो राजू को लेने अमृतसर जा रहे हैं."

अपर कलेक्टर ने कहा कि राजू की जो गुमशुदगी दायर हुई थी उस हिसाब से पुलिस उससे पूछताछ कर उसके परिजनों को सौंप देगी.

खंडवा एसपी विवेक सिंह की खास भूमिका

राजू के मामले में  खंडवा एसपी विवेक सिंह की भूमिका सराहनीय रही. वह लगातार इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से संपर्क बनाये हुए थे. एसपी कहते हैं कि समय-समय पर PHQ से भी इस बारे में जानकारी मांगी जाती रही. उन्होंने कहा कि हमारा लगातार प्रयास यही था कि पाकिस्तान से  राजू को हम किसी तरह से वापस ले आएं और वह दिन आ ही गया अब कानूनी प्रक्रिया कर राजू को जल्द उसके परिवार से मिला दिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×