ADVERTISEMENTREMOVE AD

थानेदार की हिस्ट्रीशीट:थाने में महिला को पीटा, चल रहा मर्डर का केस

राजिंदर मंडल का आरोप है उन्हें पांच दिन तक हवालात में रखा गया और इतना पीटा गया कि वो बेहोश हो गए

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: पुर्णेंदू प्रीतम

झारखंड के साहिबगंज में बरहेट थाना. थानेदार सरेआम, दिन दहाड़े थाने में एक युवती को पीट रहा है. भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा है और आसपास के लोग तमाशा देख रहे हैं. जब युवती से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया. लेकिन जरा पीछे जाएं तो पता चलेगा कि ये थानेदार 'हिस्ट्रीशीटर' है.

0

हरीश पाठक का वायरल वीडियो

दरअसल वीडियो में दिख रही युवती रेखा कुमारी है. रेखा ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर रामू मंडल नाम के शख्स से प्रेम विवाह किया था. इसके बाद लड़की की मां ने थानेदार से मौखिक शिकायत की. इसी पर थानेदार हरीश पाठक ने रामू मंडल के पिता राजिंदर मंडल को पहले तो हवालात में बंद कर दिया. हालांकि इस बीच लड़की के घरवाले भी शादी के लिए तैयार हो गए. लेकिन लाख मिन्नतों के बाद भी हरीश पाठक ने राजिंदर मंडल को घर नहीं जाने दिया.

हवालात में बंद कर पांच दिन पिटाई

राजिंदर मंडल का आरोप है उन्हें पांच दिन तक हवालात में रखा गया और इतना पीटा गया कि वो बेहोश हो गए. रेखा कुमारी ने जब राजिंदर मंडल को छोड़ने का आग्रह किया तो हरीश पाठक ने उसे थाने बुलाया और फिर सरेआम पिटाई की, गालियां दीं. पिटाई के बाद रेखा ने आला अफसरों से इंसाफ की गुहार लगाई. लेकिन एक्शन तब हुआ जब वीडियो वायरल हुआ. खुद सीएम ने ट्वीट कर हरीश पाठक के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए. इसके बाद हरीश पाठक को सस्पेंड किया गया और उसके खिलाफ FIR दर्ज कई गई.

राजिंदर मंडल का आरोप है उन्हें पांच दिन तक हवालात में रखा गया और इतना पीटा गया कि वो बेहोश हो गए
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरीश को बचाने की हो रही कोशिश?

हालांकि अब भी परिवार का आरोप है कि हरीश पाठक को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं क्योंकि जमानती धाराओं में मामला दर्ज हुआ है. वैसे हरीश पाठक पर पहले भी आरोप लगे हैं और वो न जाने कैसे फिर कहीं न कहीं थानेदार की कुर्सी पा जाते हैं.

खुद सीएम हेमंत सोरेन ने थानेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब खबरें आई हैं कि थानेदार के खिलाफ कमजोर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, क्या यही है सख्त कार्रवाई?
अनंत कुमार ओझा, राजमहल विधायक

2016 का मिन्हाज अंसारी हत्याकांड

ये बात तब की है जब हरीश पाठक जामताड़ा में थानेदार हुआ करता था. उसकी कस्टडी में मिन्हाज अंसारी नाम के युवक की मौत हुई थी. कस्टोडियल कीलिंग का आरोप लगा. सस्पेंड हुआ. मिन्हाज के घरवालों को आज तक इंसाफ नहीं मिला लेकिन हरीश पाठक जरूर बहाल हो गया.

मिन्हाज अंसारी हत्याकांड में हरीश पाठक की अग्रिम जमानत याचिका दो बार हाईकोर्ट से रिजेक्ट हो चुकी है लेकिन बावजूद इसके वो किसी न किसी तरीके से किसी थाने का इंचार्ज बन जाता है.

फैसल अल्लाम, मिन्हाज अंसारी के परिवार के वकील

दरअसल मिन्हाज अंसारी एक वॉट्सऐप ग्रुप का एडमिन था. उस ग्रुप पर किसी ने बीफ की फोटो शेयर की थी. इसके बाद हरीश पाठक ने मिन्हाज को उठाया. आरोप है कि पाठक ने मिन्हाज को पीट-पीटकर मार डाला. उस मामले में भी केस हुआ.

हाईकोर्ट से दो बार अग्रिम जमानत याचिका रद्द होने के बाद भी हरीश की गिरफ्तारी नहीं हुई. इस बीच उसने कोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे ले लिया और कहा कि जब तक सरकार रिपोर्ट नहीं देती तब तक गिरफ्तारी न होगा. हाईकोर्ट ने ने सरकार जवाब मांगा, लेकिन सरकार ने न तो जवाब दिया और नही स्टे हटाने के लिए वैकेशन की मांग की.

इस बीच सरकार भी बदल गई लेकिन अंसारी के घरवालों का नसीब नहीं बदला. इधर पाठक कथित जांच के बीच में ही बहाल हो गया और फिर से थानेदार बन गया और अब ये रेखा कुमारी का मामला सामने आया है. इस मामले के सामने आने के बाद मिन्हाज अंसारी के परिवार ने एक बार फिर से डीजीपी, सरकार और राष्ट्रपति से इंसाफ की गुहार लगाई है.

राजिंदर मंडल का आरोप है उन्हें पांच दिन तक हवालात में रखा गया और इतना पीटा गया कि वो बेहोश हो गए
थाने में एक ऐसे व्यक्ति को बिठा रखा है जिसपर फर्जी एनकाउंटर का शक है, जिसपर मिन्हाज अंसारी की हत्या का आरोप है. ऐसे व्यक्ति को तो महत्वपूर्ण पद पर नहीं रखना चाहिए.
बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम झारखंड

इसके अलावा जून 2020 में चंद्राई सोरेन नाम के एएसआई की मौत के मामले में भी पाठक की भूमिका संदिग्ध है. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने हरीश पाठक के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×