ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में बीजेपी की हार, विपक्ष ने मिलाया हाथ

BJP के हाथ से फिसला कर्नाटक, विपक्षियों ने बताया लोकतंत्र की जीत  

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में बीजेपी का जबरन सरकार बनाने और फिर शक्ति परीक्षण से पहले इस्तीफे ने पूरे विपक्ष को एकजुट होने और जश्न मनाने का मौका दे दिया है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधे बड़ा हमला करते हुए कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश, यहां के लोगों और संवैधानिक संस्थाओं से ऊपर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का रवैया लोकतांत्रिक नहीं, बल्कि तानाशाही वाला है. साथ ही सीधे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पीएम खुद ही भ्रष्टाचार हैं.

“मुझे गर्व है कि हमने बता दिया कि भारत में पैसा, पावर ही सबकुछ नहीं है, जनमत सबसे ऊपर है. हमने बीजेपी और आरएसएस को बता दिया कि हर चीज की एक सीमा होती है. हमें उम्मीद है कि बीजेपी और आरएसएस कर्नाटक की इस हार से सबक लेंगे.”
राहुल गांधी

इसके अलावा ममता बनर्जी से लेकर मायावती और तेजस्वी यादव तक सभी ने इसे लोकतंत्र की जीत और बीजेपी के अहंकार की हार बताया है.

बीजेपी हर जगह जबरन कब्जा करना चाहती है, इसके लिए केंद्र सरकार की मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है. देश के हर राज्य के गवर्नर को बीजेपी के शीर्ष लीडरशिप की तरफ से दबाव बनाया जा रहा है. कर्नाटक में जो हुआ वो बेहद शर्मनाक था, लेकिन विपक्ष की एकता रंग लाई.
मायावती, बसपा सुप्रीमो

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा ,‘‘ लोकतंत्र की जीत हुई, कर्नाटक को बधाई. देवगौड़ा जी, कुमारस्वामी जी, कांग्रेस और अन्य नेताओं को बधाई. ‘क्षेत्रीय’ मोर्चे की जीत हुई’

0

बता दें, महज ढाई दिन में ही बी एस येदियुरप्पा को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से हाथ धोना पड़ा. कर्नाटक चुनाव परिणाम आने के बाद हुए बहुमत साबित करने के नाटकीय घटनाक्रम में बीजेपी की हार के बाद अब कर्नाटक में कांग्रेस-जेडी(एस) गठबंधन की सरकार बनेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×