ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में क्यों एक बार फिर मार्च करने को मजबूर हुए किसान?

किसानों की तैयारी मुंबई तक जाकर सरकार से अपनी मांगें मनवाने की है

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र के किसान एक बार फिर राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार को घेरने के लिए लॉन्ग मार्च करने निकले हैं. किसानों की तैयारी मुंबई तक जाकर सरकार से अपनी मांगें मनवाने की है.

इस बार पुलिस ने किसानों के लॉन्ग मार्च को परमिशन नहीं दी है. हालांकि, किसान नेता मुंबई जाने को लेकर आक्रामक नजर आ रहे हैं. ऐसे में किसानों और पुलिस के बीच संघर्ष होने की आशंका जताई जा रही है.

नासिक में जुटे हजारों किसान

नासिक के मुंबई नाका बस स्टॉप पर हजारों की संख्या में किसान जुटे हैं. किसानों का कहना है कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने उनकी मांगें नहीं मानी हैं, इसलिए उन्हें एक बार फिर मार्च के लिए साथ आना पड़ा है. इसके अलावा किसानों ने कहा

‘’हमारी मांगें आज की नहीं हैं. हमें उम्मीद थी कि फडणवीस सरकार के महाराष्ट्र में आने के बाद हमारी मांगें पूरी होंगी, लेकिन इस सरकार ने किसानों को निराश किया है.’’

क्या हैं किसानों की मांगें?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. वन-जमीन के पट्टों के 7/12 किसानों के नाम किए जाएं

वन-जमीन तो इन किसानों के नाम पर है लेकिन 7/12 किसानों के नाम पर ना होने की वजह से सूखा या बारिश की वजह से जब फसल बर्बाद हो जाती है, तब सरकार की तरफ से नुकसान की भरपाई नहीं हो पाती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. कर्जमाफी की प्रक्रिया आसान हो

फडणवीस सरकार ने महाराष्ट्र में किसानों का कर्ज भले ही माफ कर दिया हो, लेकिन कई तरह के नियमों और प्रक्रिया ऑनलाइन होने की वजह से बहुत से किसानों को फायदा नहीं मिल पाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. फसल बीमा योजना का फायदा मिले

बहुत से किसानों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जिस फसल बीमा योजना की शुरुआत की, उसका फायदा सही तरीके से नहीं मिल रहा. इन किसानों ने बताया कि उन्होंने फसल का बीमा तो कराया, लेकिन फसल बर्बाद होने के बाद उन्हें पैसे नहीं मिल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू की जाएं

किसानों की एक मांग स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू किए जाने की भी है. किसानों का कहना है कि उन्हें फसलों के सही दाम मिलने चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फडणवीस सरकार का क्या कहना है?

फडणवीस सरकार का कहना है कि सरकार ने किसानों के साथ कोई वादा-खिलाफी नहीं की है. मुंबई में पिछली बार सीएम फडणवीस और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक के बाद वन-जमीन पट्टों के 7/12 देने का काम शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि अब तक सरकार ने करीब 43 हजार किसानों को इसके पत्र दे दिए हैं और बचे हुए आवेदनों को जल्द निपटाने की प्रक्रिया चल रही है. जानकारी के मुताबिक, अभी सरकार के पास करीब 2 लाख आवेदन बचे हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों से बात करने पहुंचे मंत्री

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन किसानों से बात करने के लिए मुंबई से नासिक पहुंचे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि किसान जब आक्रामक होते हैं, तब ही सरकार की नींद क्यों खुलती है? अब यह देखना अहम होगा कि क्या महाजन के आश्वासन के बाद किसान मानते हैं या फिर किसानों और सरकार के बीच संघर्ष बढ़ेगा?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×