वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता
‘ब्लूमबर्ग क्विंट: मध्य प्रदेश ग्रोथ फोरम’ कार्यक्रम के दौरान द क्विंट के एडिटर इन चीफ राघव बहल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से खास बातचीत की. उन्होंने कांग्रेस की मौजूदा स्थिति और आने वाले दिनों में राहुल गांधी की भूमिका को लेकर सवाल-जवाब किए.
देखिए उस बातचीत के अंश.
कांग्रेस खुद ब खुद कहीं-कहीं जीतते हुए दिख रही है. क्या हम कांग्रेस में एक ठोस नेतृत्व देख रहे हैं?
हम इस पर काम कर रहे हैं. मई 2019 चुनाव के बाद एक शांति थी. हम आनन-फानन में एक नई सुबह की शुरुआत नहीं कर सकते. हम और लोग भी इस सरकार को काम करते हुए देखना चाहते थे. अब कांग्रेस पार्टी का एजेंडा तैयार करने का वक्त आ गया है और दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग के दौरान चर्चा हुई कि हमें किस तरह के संगठनात्मक ताकत की जरूरत है. हमें समझना होगा कि राजनीति बदल गई है. 1979 में मेरे पहले चुनाव से अब तक राजनीति अलग थी, गेम अलग था. एक नेता जा सकता था और 20 गांव में बोल सकता था ‘कांग्रेस को वोट दीजिए’ और लोग कहते थे ‘ठीक है’. अब गांव खुद तय करते हैं, कोई किसी की नहीं सुनता इसलिए आपको हर गांव में संगठन की जरूरत है.
लोग विकल्प की तलाश कर रहे हैं. कई राज्य के चुनाव नतीजों में ये सामने भी आया. मुझे कांग्रेस में वो एनर्जी, फोकस, इरादा नहीं दिख रहा है. क्या (राहुल) गांधी को वापस आना चाहिए? क्या उन्हें ये सब सेटल करना चाहिए?
क्यों नहीं. उनका खुद का आईडिया है, उनका खुद का दृष्टिकोण है. वो करीब 2 साल तक पार्टी के अध्यक्ष रहे और मोदी के खिलाफ पता नहीं कितने सालों तक..उन्हें दोबारा आने का मौका मिलना चाहिए. उनको राजी कर लिया जाएगा.
देखिए इस खास बातचीत की वीडियो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)