मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में 20 साल का एक युवक चलती ट्रेन से पटरी पर गिर गया और बुरी तरह से घायल हो गया. मौके पर पहुंचे एक पुलिसकर्मी ने उसकी जान बचाने के लिए उसे अपने कंधे पर उठाकर करीब 1 कीलोमीटर तक दौड़ लगाई और उसे पुलिस की गाड़ी तक पहुंचाया.
जहां वो युवक गिरकर घायल हुआ था, वहां से सड़क की कोई कनेक्टिविटी नहीं थी. इस वजह से पुलिस के हवलदार पूनमचंद बिल्लोरे ने उसे अपने कंधे पर उठाया और पटरियों पर ही दौड़ लगाई.
कैसे हुआ हादसा ?
20 साल के अजीत ट्रेन में दरवाजे पर खड़े होकर सफर कर रहे थे. तभी उनके सिर पर चोट लग गई और वो चलती ट्रेन से गिर गए. चोट गंभीर थी जिस वजह से वो पटरी पर बेहोश पड़े रहे. इस घटना के बारे में भोपाल के डायल 100 पर फोन कर के बताया गया था.
सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर डायल 100 के पुलिस कर्मी राहुल साल्लके और पूनम बिल्लोरे पहुंचे. मौके पर पुलिस की गाड़ी नहीं लाई सकती थी जिस वजह से हवलदार पूनमचंद बिल्लोरे ने उस युवक को कंधे पर उठाकर पुलिस वैन तक पहुंचाने का फैसला किया और अजीत की जान बच सकी.
पूनमचंद बिल्लोरे को किया जाएगा सम्मानित
बता दें कि पूनमचंद बिल्लोरे की वीडियो जिसमें वो अजीत को कंधे पर उठाए हुए दौड़ रहे हैं, सोशल मीडिया पर खूब वायरल की जा रही है.अजीत की जान बचाने वाले हवलदार पूनमचंद बिल्लोरे को मध्य प्रदेश के डीजीपी ने उचित ईनाम देने की बात करते हुए ट्वीट कर उनकी तारीफ की.
घायल अजीत का इलाज जारी है वो खतरे से बाहर है. पुलिस के जवान पूनमचंद बिल्लोरे की हर जगह वाहवाही हो रही है. साथ ही उनको मध्यप्रदेश पुलिस की तरफ से अब पुरस्कार भी दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)