हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP में भारी बारिश: इंदौर में स्कूल बंद, हरदा का खंडवा और नर्मदापुरम से टूटा संपर्क

Madhya Pradesh Heavy Rain: बुरहानपुर में ताप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं. सड़कों पर सैलाब आ गया है. वहीं घरों में भी पानी भर गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इंदौर में भारी बारिश की वजह से स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं हरदा जिले का खंडवा और नर्मदापुरम से संपर्क टूटा गया है. बुरहानपुर में ताप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंदौर में साढ़े 6 इंच बारिश, स्कूल बंद

इंदौर में शुक्रवार रात से लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. अब तक 6 इंच से ज्यादा बारिश हुई है. सड़कों से लेकर घरों तक पानी भर गया है. जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्रशासन ने शनिवार को तमाम स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है.

भारी बारिश को देखते हुए नगर निगम प्रशासन और इंदौर जिला प्रशासन अलर्ट पर है. लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर- 93295 55202, 0731 253 5555, 0731 4030100 जारी किए गए हैं.

भारी बारिश की वजह से इंदौर के यशवंत सागर डैम का जलस्तर भी बढ़ गया है. शनिवार सुबह डैम के गेट खोले गए. कृषि महाविद्यालय इंदौर के वैज्ञानिक रंजीत वानखेड़े ने बताया कि कल से अभी तक इंदौर जिले में 163.90 मिलीमीटर यानी साढ़े 6 इंच बारिश हो चुकी है. इस सीजन में सबसे ज्यादा बारिश का यह रिकॉर्ड है. आज भी रेड अलर्ट जारी है और भारी बारिश की संभावना है.

इंदौर में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर भरा पानी

(फोटो: क्विंट)

चिलर डैम में 16 फीट तक भरा पानी

शाजापुर जिले में बीती रात से लगातार बारिश का दौर जारी. जिसके चलते जिले के तमाम नदी- नाले उफान पर हैं. शहर का चिलर डैम 16 फिट तक भर चुका है. वहीं बारिश की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन प्रभावित हुआ है.

शाजापुर में पानी-पानी हुई सड़कें

(फोटो: क्विंट)

मौसम विभाग विभाग के मुताबिक, शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक 5 इंच बारिश दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिक सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि आज भी रिमझिम बारिश की संभावना बनी हुई है. आगामी 2 दिनों तक ऐसे ही बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

हरदा का खंडवा और नर्मदापुरम से संपर्क टूटा

भारी बारिश की वजह से हरदा का खंडवा और नर्मदापुरम से संपर्क टूट गया है. खंडवा रोड पर बने पुल के ऊपर पानी बह रहा है. वहीं छिदगांव में गंजाल नदी पर बने पुल पर भी पानी आ गया है, जिसकी वजह से नर्मदापुरम की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो गया है. पिछले 24 घंटे से हो रही तेज बारिश की वजह से हरदा की अजनाल नदी भी उफान पर है.

हरदा का खंडवा और नर्मदापुरम से संपर्क टूटा

(फोटो: क्विंट)

हरदा शहर की निचली बस्तियों में जलभराव हो गया है. शहर के मानपुरा, जत्रा पड़ाव, बसोड़ मोहल्ला, बंगाली कॉलोनी और खेड़ीपुरा नाके के पास की बस्तियों में पानी भर गया है. बारिश से उपजे हालात पर प्रशासन नजर बनाए हुए है. अगर बारिश जारी रहती है तो निचली बस्तियों को खाली कराने का भी प्लान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुरहानपुर में ताप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर

बुरहानपुर जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से ताप्ती नदी का जल स्तर बढ़ गया है. ताप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं पारसडोह डैम के 3 गेट खोले गए हैं. पुलिस-प्रशासन की टीम निचली बस्तियों को खाली कराने में जुटी है. राजघाट, खाटू घाट, नागझरी घाट, पीपालघाट डूब गए हैं.

बुरहानपुर में निचले इलाकों में भरा पानी. स्थानीय लोगो ंसे बात करते पुलिस के जवान

(फोटो: क्विंट)

सिटी एसपी गौरव पाटिल ने बताया कि बैतूल में ताप्ती नदी पर बने डैम के तीन गेट खोले गए हैं, जिसके चलते और भी पानी बढ़ने की संभावना है. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और होमगार्ड, एसडीआरएफ, नगर निगम, एवं पुलिस की टीम घाटों पर और निचली बस्तियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.

मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट

भारी बारिश के मद्दे नजर मध्य प्रदेश के मौसम विभाग ने शनिवार को कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इनमें इंदौर, छिंदवाड़ा, सिवनी, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर और खरगोन जिले शामिल हैं. बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की चलते अभी आगे भी कुछ दिनों तक प्रदेश में ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×