वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम
महाराष्ट्र चुनाव की सीटी बज चुकी है! कौन बनेगा महाराष्ट्र का बाजीराव? आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लोगों के बड़े मुद्दे क्या हैं? ये सब छोटे में समझना हो तो स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस में एक लंबी यात्रा से बढ़िया कुछ नहीं, क्योंकि हर तरह के लोग मिलेंगे, हर जगह के लोग मिलेंगे. स्टेट बस में पनवेल से पुणे के सफर में हमने लोगों से पूछा कि देवेंद्र फडणवीस सरकार ने कैसा काम किया है? लोग संतुष्ट हैं या नहीं, कांग्रेस-एनसीपी को लेकर उनका क्या मानना है?
पुणे के एमएल जोशी हॉस्पिटल में काम करते हैं. जोशी का कहना है कि उनके इलाके में कई तरह के काम हुए हैं. सरकार ने गार्डन से लेकर मेट्रो तक पर अच्छा काम किया है, इसलिए वो फडणवीस की सरकार के साथ हैं.
एमएल जोशी की पत्नी विशाखा हाउस वाइफ हैं. उनका कहना है कि सरकार ने उनके क्षेत्र में अच्छा कम किया है. लेकिन खराब सड़कों को सुधारना चाहिए. महिला सुरक्षा के मामले में सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए. विशाखा की शिकायत है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया है.
पुणे की रहने वालीं वर्षा पगारे कई बार काम की वजह से पनवेल आती-जाती रहती हैं. वर्षा का कहना है कि फडणवीस सरकार के कार्यकाल में महंगाई बहुत बढ़ चुकी है. ट्रेन का टिकट सस्ता है लेकिन राज्य की बस में सफर करना बहुत महंगा है.
महंगाई के जमाने में बस का इतना महंगा टिकट सामान्य लोग नहीं ले पाते हैं. सरकारी बस की हालत भी बहुत खराब है. सरकार को इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है. त्योहार के मौके पर ज्यादा बसें चलनी चाहिए.वर्षा पगारे, गृहिणी
बीएम गाडेकर का कहना है कि सरकार ने उम्मीद के मुताबिक काम किया है, लेकिन और भी काम की उम्मीद है. खास तौर पर रोजगार के मुद्दे पर सरकार को फास्ट ट्रैक पर काम करना चाहिए. महाराष्ट्र में सूखा पड़ना एक बड़ी समस्या है इस पर तेजी से काम होना चाहिए.
उनका कहना है कि- सीएम ने कहा था कि आने वाले वक्त में सूखा ग्रस्त इलाकों के लिए पानी की समस्या पर काम करेंगे. ये काम हुआ तो बड़ी समस्या खत्म होगी. किसानों के मुद्दे पर गाडेकर कहते हैं कि किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिलना चाहिए. अगर ये सब काम हुए तो फडणवीस की सरकार फिर आ सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)