ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में BJP को बहुत भारी पड़ रही है संजय राउत की ‘शायरी’

यहां हम संजय राउत के खासअंदाज की बात करेंगे. उनकी पत्रकारिता से लेकर राजनीतिक तक पर बात होगी.

छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर- विशाल कुमार

‘’तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल है कि, फिर भी तुम्हें यकीन नहीं’’

उसूलों पर जहां आंच आये,
टकराना जरूरी है
जो जिन्दा हो,
तो फिर जिन्दा नजर आना जरूरी है

24 अक्टूबर के बाद से ही शिवसेना सांसद संजय राउत ट्विटर पर लगातार शायरी लिखते आ रहे हैं. सारी शायरियों में कुछ न कुछ नसीहत जरूर दिखता है. आज इस वीडियो में हम संजय राउत के इसी अंदाज की बात करेंगे. उनकी पत्रकारिता से लेकर राजनीतिक तक पर बात होगी.

महाराष्ट्र में 7 नवंबर को क्या हुआ?

इससे पहले बता दें कि 7 नवंबर को बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की, मुलाकात के बाद संजय राउत सामने आए और लगभग मजे लेने वाले अंदाज में कह दिया कि अगर आप यानी बीजेपी राज्यपाल से मिली, तो आपका ये फर्ज बनता है कि आप राज्यपाल को बहुमत के लिए जरूरी 145 विधायकों की लिस्ट भी दें.राउत ने कहा,

‘ये साफ है कि आपके पास यानी बीजेपी के पास बहुमत नहीं है. आप खुद कहते हैं कि आपके पास नंबर नहीं है. आपको ये कहना चाहिए कि आप विपक्ष में बैठेंगे.’

संजय राउत की बेबाकी ही बनाती है उन्हें खास

संजय राउत की यही बेबाकी उनको खास बनाती है. इस वक्त अगर आप महाराष्ट्र में चल रहे सियासी ड्रामे को देखेंगे तो आप को सेंटर में संजय राउत ही नजर आएंगे...24 अक्टूबर को अभी नतीजों के रूझान आ रही थे कि उद्धव ठाकरे सामने आए और बीजेपी के साथ 50-50 फॉर्मूला तय होने की बात कह दी. उन्होंने कह दिया कि शिवसेना का साफ है बड़े भाई, छोटे भाई की बात नहीं होगी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ फॉर्मूला तय हुआ है उसे लागू किया जाएगे.

अगले दिन ही संजय राउत ने ये कॉर्टून भी पोस्ट कर दिया और इरादे भी जता दिए शिवसेना के चुनाव चिह्न शेर के हाथ में कमल का फूल और गले घड़ी यानी एनसीपी का चुनाव है किया. हालांकि, उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- व्यंग चित्रकार का कमाल. बुरा न मानो दिवाली है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×