ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में किसके पास है नंबर, BJP-सेना में कौन सच्चा-कौन झूठा?

महाराष्ट्र में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स भी शुरू हो गई है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में इस वक्त सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या बीजेपी बहुमत साबित कर पाएगी? पलड़ा बीजेपी का भारी है या फिर एनसीपी के साथ शिवसेना और कांग्रेस वाले गठबंधन का?

महाराष्ट्र विधानसभा में 288 विधायक हैं. लेकिन एनसीपी और बीजेपी, दोनों के दावों को देखें तो विधानसभा का ऐसा आंकड़ा सामने आएगा जो दिमाग चकरा देता है. क्योंकि दोनों के दावों को सच मान लें विधानसभा में 47 एक्स्ट्रा विधायक हो जाएंगे. बीजेपी के आशीष शेलार कह रहे हैं उनके साथ 170 विधायक हैं, उधर शिवसेना के संजय राउत कह रहे हैं उनके साथ 165 विधायक हैं. जाहिर है दोनों में से एक ही सच बोल रहे हैं.

0

महाराष्ट्र के सियासी महाभारत की लड़ाई एक और तर्क पर लड़ी जा रही है. शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 25 नवंबर को इस याचिका पर ‘उचित आदेश’ देंगे. कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से सुबह 10:30 बजे तक केंद्र से दो दस्तावेज पेश करने को कहा है.

  • वो लेटर दिखाइए जिसमें राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्यौता दिया
  • वो सबूत दिखाइए जिसमें पर्याप्त संख्या में विधायकों ने बीजेपी को समर्थन का वादा किया

रिजॉर्ट पॉलिटिक्स भी शुरू

इस बीच महाराष्ट्र में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स भी शुरू हो गई है. शिवसेना के विधायक भी ललित होटल में है. कांग्रेस के विधायक होटल मैरिएट में हैं. एनसीपी विधायकों को होटल रेनिनांस में ठहराया गया है. एनसीपी ने अपने 41 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र विधानमंडल के नए नेता जयंत पाटिल के जरिए राज्यपाल ऑफिस को सौंपा है.

खास बात ये है कि उसमें उन विधायकों का नाम भी शामिल हैं जो अजित पवार की शपथ में शामिल हुए थे. महाराष्ट्र की अबूझ पहेली को और जटिल बनाने के लिए रविवार को बीजेपी सांसद संजय काकड़े शरद पवार से मिले हैं.

एनसीपी के मिसिंग विधायकों को लेकर भी राजनीति है. शहारपुर के शिवसेना नेता पांडुरंग वरोरा तो थाने पहुंच गए और शिकायत दर्ज कराई कि एनसीपी के विधायक दौलत दरोड़ा लापता हैं. उधर लापता विधायक अनंत पाटिल के बारे में एनसीपी ने दावा किया कि वो लौट आए हैं और शरद पवार के साथ हैं. ये तमाम लोग वो हैं जो अजित पवार के साथ बताए जा रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस की भूमिका पर शक

कांग्रेस की भूमिका इस सब मामले में शक पैदा कर रही है. शनिवार को शरद पवार और शिवसेना की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस शामिल नहीं थी. पार्टी ने अब तक अपना विधानमंडल का नेता तक नहीं चुना है. सवाल ये है कि नतीजा आए एक महीना बीत जाने के बाद भी ऐसा क्यूं? वहीं शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर अब भी कोई अधिकारिक फैसला कांग्रेस क्यों नहीं कर पाई है?

शरद पवार ने अजित पवार को मनाने के लिए दूत भेजे लेकिन अब साफ हो गया है कि अजित टस से मस होने को तैयार नहीं.

अजित ने एक ट्वीट में लिखा है कि बधाई के लिए शुक्रिया पीएम मोदी. हम महाराष्ट्र की जनता की भलाई के लिए स्थाई सरकार देंगे.

डिप्टी सीएम बनने पर बधाई देने वाले दूसरे दिग्गज बीजेपी नेताओं के ट्वीट पर भी अजित यही बात लिखी. कुल मिलाकर महाराष्ट्र की राजनीति एक दोराहे पर आकर ठिठक गई है...

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×