ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र: सावरकर के नाम पर सियासी उबाल, ‘फंस’ गई शिवसेना 

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और सभी बीजेपी विधायक “मैं भी सावरकर” की टोपी पहनकर पहुंचे

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र विधानसभा में वीर सावरकर के मुद्दे पर आने वाले दिनों में और हंगामा होगा, इसके आसार शीतकालीन सत्र के पहले दिन बीजेपी के विधायकों को देखकर साफ हो गया है. नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने नेतृत्व में बीजेपी विधायकों ने 'मैं भी सावरकर' की टोपी पहन कर विधानभवन के बाहर जमकर नारेबाजी की.

0
 पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और सभी बीजेपी विधायक “मैं भी सावरकर” की टोपी पहनकर पहुंचे
 पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और सभी बीजेपी विधायक “मैं भी सावरकर” की टोपी पहनकर पहुंचे
(फोटो: ANI)

बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी ने सावरकर का अपमान किया है उन्हें माफी मांगनी चाहिए, सदन के अंदर भी फडणवीस आक्रामक दिखे. उन्होंने नोटिस के जरिए सावरकर के मुद्दे को सदन में उठाया लेकिन अभी उन्होंने दो लाइन ही बोली थी कि सदन के अध्यक्ष नाना पटोले ने फडणवीस के बयान को रिकॉर्ड से निकालने का आदेश दे दिए.

दरअसल फडणवीस सावरकर की तारीफ में कुछ बोल रहे थे, तब अध्यक्ष ने उन्हें रोक दिया और  इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया.  ‘राहुल गांधी माफी मांगें’ के नारे भी सदन में सुनाई दिए. सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.

ये राजनीति का ही तकाजा है कि सावरकर के समर्थन में खुलकर बोलने वाली शिवसेना की सत्ता वाले महाराष्ट्र के विधानसभा में ऐसा हुआ. सावरकर की तारीफ का बयान विधानसभा की कार्यवाही से हटाया गया.

हंगामे के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने बेमौसम बरसात से पीड़ित किसानों के लिए 750 करोड़ का राहत पैकेज पास कराया. लेकिन नेता विपक्ष फडणवीस ने इसे किसानों के साथ सरकार का छलावा करार दिया है. फडणवीस ने कम से कम 25000 करोड़ के राहत पैकेज की मांग की थी.

खुद शिवसेना ने फडणवीस सरकार के समय किसानों को 30 हजार करोड़ की मदद को नाकाफी  बताया था. खुद किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×