ADVERTISEMENTREMOVE AD

गरीब ने बेटी की शादी के लिए बेची गाय, तस्करी में भेज दिया जेल

जब व्यापारी गाय लेकर जा रहे थे तो गांव के ही कुछ लोगों ने गाय तस्करी की शिकायत की

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: पुनीत भाटिया

सुकेश घोष, गरीब परिवार का मुखिया...सुकेश अपनी बेटी की शादी के लिए दो गाय बेचते हैं और उन्हें पुलिस गौ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज देती है. सवाल पूछने पर कहती है कि सलाखों के पीछे न भेजते तो दंगा हो सकता था.

ये कहानी है झारखंड के साहेबगंज की. सुकेश घोष ने पश्चिम बंगाल से आए कुछ व्यापारियों को अपनी दो गाय बेची. गांव के ही एक और शख्स ने अपनी गायल बेची. जब व्यापारी गाय लेकर जा रहे थे तो गांव के ही कुछ लोगों ने गाय तस्करी की शिकायत की. पुलिस ने मौके पर सुकेश घोष को बुलाया, गाय की शिनाख्त करवाई उसे गिरफ्तार कर लिया.

0
घर खर्च और बेटी की शादी के लिए गाय बेची थी. हमारे बच्चे उसी से पलते हैं. मेरी बेटियां रो रही हैं. वो रोज दवा खाते हैं, बिना दवा के नहीं रह सकते. मेरे घर में खाने पीने की दिक्कत हो गई है
जोसना घोष, सुकेश घोष की पत्नी

सुकेश के भाई भोला घोष पूछते हैं-देश में गरीब के लिए कोई न्याय है या नहीं? गरीब क्या करके खाएगा. दो महीने से लॉकडाउन है, जो बाहर से आए हैं उनके पास पैसा नहीं है.

मेरे बाबा को जल्दी छोड़ दीजिए, हमने गरीबी में गाय बेची है, मेरे बाबा 12 महीने दवा खाते हैं, एक दिन दवा नहीं खाएंगे तो मर जाएंगे
स्वीटी कुमारी, सुकेश घोष की बेटी

इस मामले में जब क्विंट ने इलाके के डीएसपी कृष्णा महतो से बात की उनके बयान बड़े  उलझाऊ थे. पहले उन्होंने कहा कि सुकेश को मौके से पकड़ा गया. जब क्विंट ने उन्हें बताया कि एफआईआर में तो दर्ज है कि उन्हें गायों की शिनाख्त के लिए बुलाया गया फिर गिरफ्तारी हुई तो उन्होंने कहा - FIR देख कर बताऊंगा. एक और दलील उन्होंने दी जिससे सवाल उठता है कि क्या इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने का सारा भार एक गरीब पर आ गया है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पब्लिक पकड़ देगी तो हमें भेजना होगा ना, कई बार हिंदू-मुस्लिम दंगे हो जाते हैं. ऐसे में हमें आगे पीछे सोचने का समय कम होता है. यहां तुरंत थोड़ी-थोड़ी बात पर हिंदू-मुस्लिम हो जाता है. क्योंकि आबादी यहां ऐसी ही हैं, यहां बांग्लादेशी बसे हुए हैं
डीएसपी कृष्णा महतो

दरअस्ल झारखंड गोवंश पशु हत्या प्रतिबंध अधिनियम, 2005 के मुताबिक वध के लिए गोवंश की खरीद-बिक्री पर रोक है. लेकिन वकील बताते हैं इसके बावजूद सुकेश की गिरफ्तारी गलत है. साहेबगंज के ही वकील लालू प्रसाद साहा कहते हैं - '' मेरी नजर में अपराध नहीं बनता था, उनपर कोई FIR नहीं होनी चाहिए थी. जिन्होंने खरीदा उनपर भी FIR होनी चाहिए? नहीं, खरीद बिक्री अपराध कहां है?''

आदिवासी मूलवासी अस्तित्व रक्षा मंच की अध्यक्ष दयामनी बारला कहती हैं- झारखंड में कई घटनाएं घटी हैं. विशेषकर जब ये कानून आया, उसके बाद से ये घटनाएं शुरू हुईं. किसी किसान ने बाजार में बेचा और किसान ही बाजार से खरीदकर लेकर जा रहा है और रास्ते में उनकी धकपकड़ हुई. कई लोग जेल भी गए. कई बाजार बंद हो गए हैं. अभी तो किसान खेती के लिए, हल चलाने के लिए भी खरीद नहीं पाते हैं, क्योंकि उनको डर लगा रहता है.

मेरा ये कहना है कि कानून का सम्मान करते हैं लेकिन जहां खरीद-बिक्री हो रही है, उसके नेचर को समझना पड़ेगा कि कोई क्यों खरीद या बेच रहा है. अगर बारिकी से नहीं समझेंगे तो यही होगा कि किसान खेती बाड़ी के लिए खरीदेंगे और आप उनको भी तस्कर समझेंगे. ये ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ अन्याय होगा, किसानों के साथ अन्याय होगा
दयामनी बारला, अध्यक्ष आदिवासी मूलवासी अस्तित्व रक्षा मंच

सवाल ये है सरकार बदलने के बाद भी क्यों नहीं बदला झारखंड के किसानों का नसीब? गांवों में लाखों किसान हैं, पशुपालक हैं उनके पास कोई शेयर नहीं, कोई एफडी नहीं उनकी जमापूंजी पशुधन ही है. जिस मवेशी से वो दूध पाते हैं, जिससे अपनी खेत जोतते हैं, मुसीबत के समय इन्हीं को बेचकर अपना काम चलाते हैं. ऐसे में ये कानूनी शिकंजा और फिर बिना ये परखे कि कौन तस्कर और कौन नही, गिरफ्तारियां तक उचित हैं?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें