ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई लोकल में सफर के लिए अब कार्ड स्वाइप करके ले सकेंगे टिकट

अब मुंबई लोकल का सफर होगा और भी आसान

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई की लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले मुसाफिरों को आसानी से टिकट मिल सके इसके लिए रेलवे जल्द नई सेवा शुरू कर रहा है. ये सुविधा मुंबई के सभी प्रमुख स्टेशनों पर जून से शुरू होने की उम्मीद है.

फिलहाल, लोकल ट्रेनों के टिकट के लिए मुसाफिरों को पीक आवर में घंटों तक कतारों में खड़ा रहना पड़ता है. ये एक बड़ी वजह भी है कि कुछ मुसाफिर बिना टिकट के भी सफर करते हैं, इससे रेलवे को भी खासा नुकसान उठाना पड़ता है.

0

ATVM पर लगेंगी POS मशीनें

मुंबई के ज्यादातर स्टेशनों पर पहले से ATVM (Automatic Ticket Vending Machine) मशीनें लगी हुई हैं लेकिन जिन लोगों के पास ATVM कार्ड नहीं होता है वो इस मशीन से टिकट नहीं निकाल पाते हैं. अब इसी मशीन में रेलवे, सामान्य डेबिट और क्रेडिट कार्ड स्वाइप करने का विकल्प जोड़ने जा रही है जिसकी मदद से मुसाफिर अपना टिकट निकाल सकेंगे.

यात्री टिकट के अलावा इस मशीन के जरिये मासिक पास भी निकला जा सकेगा. ATVM कार्ड रीचार्ज, प्लेटफॉर्म टिकट, मोबाइल टिकट का प्रिंट आउट, स्मार्ट कार्ड की जानकारी जैसी सुविधाएं भी इस मशीन के जरिये यात्रियों को मिल सकेंगी.

ट्रायल शुरू

ATVM मशीन में लगने वाली इस नई सुविधा का ट्रायल कुछ स्टेशन पर चल रहा है. रेलवे के अधिकारियों की मानें तो जून के पहले हफ्ते से सभी प्रमुख स्टेशनों पर ये सुविधा शुरू हो सकेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×