कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज का 17 जनवरी को दिल्ली में उनके आवास पर निधन हो गया. उनके निधन की खबर के साथ ही संगीत जगत शोक में डूब गया. बांसुरी वादक पंडित रोनू मजूमदार ने कहा, "यह एक सदमा है कि उस्ताद, पंडित बिरजू महाराज नहीं रहे. पंडितजी के साथ मेरे घनिष्ठ संबंध रहे हैं, उन्होंने कई मौकों पर मेरी प्रशंसा की थी".
गायक और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित डॉ सोमा घोष ने भी शोक व्यक्त किया, "पंडित बिरजू महाराज के निधन से जो शून्य पैदा हुआ है, उसे कोई नहीं भर सकता. उनके परफॉर्मेंस के दौरान, पंडितजी की आंखों की हरकतें अचंभित करने वाली होती थीं. वो एक उत्कृष्ट गायक भी थे. मैं इस मामले में बहुत भाग्यशाली रही हूँ कि अपने पहले प्रदर्शन के दौरान उनके साथ मंच साझा करने को मिला."
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)