सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें रुपयों की गड्डियां गिनते कुछ लोग दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो केरल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ऑफिस का है जहां नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने रेड करके पैसा जब्त किया है.
22 सितंबर से लेकर 27 सितंबर तक NIA ने राज्यों के पीएफआई नेताओं के ऑफिस और घरों पर रेड की है, ऐसे में ये दावा वायरल हो रहा है. बता दें कि गृह मंत्रालय ने PFI और उससे जुड़े संगठनों पर बैन लगा दिया है.
हालांकि, हमने पाया कि वायरल वीडियो कोलकाता का है, जहां ईडी के अधिकारियों ने 6 जगहों पर रेड की थी और 'E-Nuggets' नाम की एक मोबाइल गेमिंग ऐप्लिकेशन के प्रमोटरों के यहां से करीब 18 करोड़ कैश बरामद किया था.
दावा
वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, ''केरल में PFI ऑफिस में NIA ने जब्त किए रुपये.''
ऐसे ही और पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
वीडियो से जुड़ी क्वेरी हमारी WhatsApp टिपलाइन पर भी आई है.
पड़ताल में हमने क्या पाया
वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा. और "cash seized", "NIA", और "PFI" जैसे कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर उन कीफ्रेम में से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.
सर्च रिजल्ट में हमें Hindustan Times पर 11 सितंबर को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में इस्तेमाल की गई फोटो में वही बेड दिख रहा है जो वायरल वीडियो में भी दिख रहा है.
इस फोटो के लिए न्यूज एजेंसी PTI को क्रेडिट दिया गया था. हमने PTI पर तस्वीर को सर्च किया और उस तस्वीर के साथ वायरल वीडियो से ली गई फोटो की तुलना करके देखा.
रिपोर्ट के मुताबिक, ED के अधिकारयों ने मोबाइल गेमिंग ऐप्लिकेशन से संबंधित एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में कोलकाता की 6 अलग-अलग जगहों से करीब 18 करोड़ रुपये बरामद किए थे.
जिनके घर में छापेमारी की गई उनमें से एक निसार अहमद खान नाम का एक बिजनेसमैन है.
ED के अधिकारियों के मुताबिक, उसके बेटे आमिर खान ने 'E-Nuggets नाम के एक ऐप्लिकेशन को लॉन्च किया था और वही इस मामले में मुख्य आरोपी है.
हमें Times of India पर भी ऐसी ही रिपोर्ट मिली.
NDTV ने भी इस ED रेड का वीडियो डाला था, जिसके 1 मिनट 11 वें सेकेंड से वायरल हिस्सा देखा जा सकता है.
मतलब साफ है कि कोलकाता में ईडी की रेड का वीडियो इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये केरल में पीएफआई पर डाली गई रेड का वीडियो है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)