ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमृतसर ट्रेन हादसा: जब ‘रावण’ ही नहीं रहा, तो कैसे होगी रामलीला?

रामलीला के मंजे हुए कलाकार थे दलबीर. वो ‘रावण’ के किरदार में फिट थे

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमृतसर ट्रेन हादसे में मारे गए 60 लोगों में रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले दलबीर सिंह भी थे. वे शुक्रवार को कई लोगों के साथ ट्रेन की चपेट में आ गए थे. हादसे से 24 घंटे पहले ही उन्हें रामलीला में परफॉर्म करते देखा गया था. उनकी परफॉर्मेंस पर लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाई थीं.

0

अमृतसर में लोग वार्षिक दशहरा समारोह में जलते हुए रावण को देखने का मजा ले रहे थे. तभी 91 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आती ट्रेन ने दलबीर के साथ 60 लोगों को कुचल दिया.

क्विंट से बातचीत में दलबीर के परिवारवालों ने बताया कि अपनी जान जाने से पहले दलबीर ने काफी लोगों की जान बचाने की कोशिश की.

दलबीर जी लाइनों के बीच में भाग रहे थे. सभी से कह रहे थे कि आप यहां से हटो, ट्रेन आ रही है. भागते हुए उन्होंने कई लोगों को बचाया, जिसमें हम भी साथ में खड़े थे. हमने खुद अपनी आंखों से देखा. उन्होंने लोगों को बचाते हुए अपनी जान गंवा दी.
बनवारी, चश्मदीद

दलबीर की 8 महीने की बच्ची भी है

जिन लोगों ने अपने दोस्तों और परिवारवालों को खोया, उन्होंने क्विंट से बात करते हुए कहा कि 19 अक्टूबर का दिन उनके लिए काला दिवस रहा. इस दुख में दलबीर की मां स्वर्ण कौर भी शामिल हैं, जो आंसुओं में डूबी रहीं. उन्होंने रिपोर्टर को दलबीर सिंह की आठ महीने की बच्ची की तरफ इशारा करते हुए कहा, ''उसकी तरफ देखो, उसका नाम परी है. जब वो बड़ी होगी, उसको कौन बताएगा कि उसके पापा के साथ क्या हुआ?'' ये कहते हुए वो दोबारा आंसुओं के सागर में डूब गईं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दलबीर के बड़े भाई बलबीर सिंह कहते हैं:

हम सरकार से गुजारिश करते हैं कि दलबीर की पत्नी को कोई सरकारी नौकरी मिले, ताकि वो अपनी 8 महीने की छोटी बच्ची की देखभाल कर सके.

अमृतसर के जोड़ा फाटक पर हुए इस हादसे के बाद लोगों को गम से उबरने में वक्त लगेगा. यहां रामलीला अब पहले जैसी नहीं मनाई जा सकेगी. दलबीर में उन्होंने अपना स्टार परफॉर्मर, अपना रावण खोया है. लेकिन वो दलबीर को ऐसे इंसान के रूप में याद रखेंगे, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना कई लोगों की जान बचाई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×