ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेगासस जासूसी कांड: सुप्रीम कोर्ट की जांच सरकार की फजीहत क्यों?

कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए ये भी कहा कि लोगों की जासूसी किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं की जा सकती.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र सरकार को झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पेगासस जासूसी मामले (Pegasus Snoopgate) में स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिकाओं पर फैसला सुनाते हुए जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए ये भी कहा कि लोगों की जासूसी किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं की जा सकती.

सुप्रीम कोर्ट का ये आदेश केंद्र सरकार के लिए झटके की तरह है. कोर्ट ने केंद्र सरकार से कई बार पूछा था कि सरकार हलफनामे में बताए कि क्या सरकार ने पेगासस खरीदा था. लेकिन सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर हर बार इसपर टाल-मटोल किया था.

पेगासस मामले की जांच के आदेश देकर सुप्रीम कोर्ट ने एक नजीर पेश की है. इससे पहले के मामलों में देखें तो पता चलता है कि सरकार जिन मामलों में राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देती है, उन मामलों पर सुप्रीम कोर्ट भी ज्यादा जोर नहीं देता, और रफाल विमान, जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट बैन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी इसके कुछ उदाहरण हैं.

क्यों अहम है सुप्रीम कोर्ट की कमेटी?

सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय टेक्नीकल कमेटी में गांधीनगर स्थित नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के डीन, डॉ. नवीन कुमार चौधरी, केरल स्थित अमृत विश्व विद्यापीठम के प्रोफेसर, डॉ. प्रभाकरन और IIT बॉम्बे के प्रोफेसर डॉ. अश्विन अनिल गुमस्ते हैं, जो अमेरिका की MIT के साथ भी काम कर चुके हैं.

ये कमेटी जांच करेगी कि कैसे इस स्पाइवेयर को भारतीय नागरिकों के खिलाफ इस्तेमाल किया गया. कमेटी ये भी देखेगी कि इस स्पाइवेयर को इस्तेमाल करने के लिए किसने कहा था. क्या केंद्र सरकार ने इसका इस्तेमाल किया, या राज्य सरकार या किसी प्राइवेट संस्थान ने इसे इस्तेमाल किया? क्योंकि ये स्पाइवेयर बनाने वाली इजरायली कंपनी NSO कई बार साफ कर चुकी है कि वो अपना पेगासस स्पाइवेयर केवल सरकारों को बेचती है. इसलिए ही इस मामले में सरकार पर सवाल उठ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सुप्रीम कोर्ट की जांच कमेटी में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज, जस्टिस रवींद्रन, रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी आलोक जोशी और आईटी-साइबर एक्सपर्ट संदीप ओबरॉय हैं.

इजरायली स्पाईवेयर पेगासस के जरिए भारत के कई नेताओं, पत्रकार, समाजिक कार्यकर्ताओं के कथित जासूसी का मामला सामने आया था. एक इंटरनेशनल पड़ताल में दावा किया गया है कि राहुल गांधी, प्रशांत किशोर, पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा - सभी पेगासस के रडार पर थे. भारत के 40 पत्रकारों के फोन में झांका गया था, यहां तक कि मोदी सरकार के 2 मंत्री भी घेरे में थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×