ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने क्रिकेट खेलकर उठाया इमरजेंसी लैंडिंग का फायदा

हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव है.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के रेवाड़ी में क्रिकेट पिच पर जमकर बल्लेबाजी की. हरियाणा के महेंद्रगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद वह दिल्ली लौट रहे थे, तभी खराब मौसम के कारण उनके हेलिकॉप्टर को रेवाड़ी के केएलपी कॉलेज ग्राउंड में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. यहां राहुल ने क्रिकेट नेट्स पर खूब बल्लेबाजी की. राहुल गांधी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

रेवाड़ी के डिप्टी कमीश्नर यशेंद्र सिंह ने बताया, राहुल गांधी ने दिल्ली जाने से पहले कॉलेज मैदान में लगभग 20 मिनट बिताए.

हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव है.

पहले सोनिया गांधी को रैली में होना था शामिल

हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव है. हरियाणा के महेंद्रगढ़ में राहुल गांधी शुक्रवार को चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. यहां चुनावी रैली को पहले कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करने वाली थीं. लेकिन बुखार के कारण उनकी जगह राहुल शामिल हुए.

महेंद्रगढ़ चुनावी रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'अर्थव्यवस्था के बारे में कुछ नहीं जानते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा की पॉलिटिक्स

हरियाणा की पॉलिटिक्स में राजनीतिक पार्टियों का हाल कुछ यूं है जैसे एक छोटे से तालाब में खूब सारी भैंस घुस गई हों. BJP, JJP, कांग्रेस, INLD, BSP. पुरानी पार्टियों को भी जोड़ लें तो कांग्रेस में मर्ज हो चुकी कुलदीप बिश्नोई की HJC या मुख्यमंत्री रहे बंसी लाल की HVP. देश की आबादी में सिर्फ 2 फीसदी हिस्सेदारी वाले राज्य में पॉलिटिकल पार्टियों की लंबी लाइन है. लेकिन मौजूदा हालात ऐसे हैं जैसे बीजेपी एक तरफ और तमाम दूसरी पार्टियां दूसरी तरफ.

सत्ता में बैठी बीजेपी ने हरियाणा के 2014 के असेंबली इलेक्शन में 47 सीट जीती थीं. ओमप्रकाश चौटाला की INLD को मिली थीं 19 और कांग्रेस के हिस्से आई थीं 15 सीट.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×