ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुशअप, समंदर में तैराकी, पूजा- राहुल गांधी के चुनावी रंग

चुनावी माहौल है और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दक्षिण भारत के दौरे पर हैं.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी

चुनावी माहौल है और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. केरल, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी में चुनावी प्रचार के दौरान राहुल गांधी के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कभी पूजा-अर्चना करते राहुल, समंदर में तैराकी करते तो कभी पुशअप लगाते और कभी पारंपरिक नृत्य करते उनके वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं. जिन्हें एक वर्ग में खूब पसंद भी किया जा रहा है.

0

पुशअप चैलेंज

राहुल गांधी का ताजा वीडियो पुशअप लगाते हुए सामने आया है. इस वीडियो में राहुल गांधी कुछ स्टूडेंट्स के साथ पुशअप लगाते दिख रहे हैं वो भी पूरे दमखम के साथ. दरअसल, राहुल गांधी से एक स्टूडेंट ने पुशअप करने के लिए कहा था, फिर क्या था राहुल गांधी ने स्टूडेंट की ये इच्छा पूरी कर दी.

समंदर में तैराकी

50 साल के राहुल जब कुछ दिन पहले केरल के दौर पर थे, तो वहां उन्होंने मछुआरों के साथ समंदर में छलांग लगा दी थी. इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुए था. इसके बाद उनके ऐब्स की तारीफ हो रही थी. बॉक्सर विजेंदर सिंह ने राहुल की समुद्र में छलांग लगाने के बाद की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, "मुक्केबाज के एब्स. सबसे साहसी, फिट और जनता के नेता. बढ़ते रहिए राहुल जी."

पूजा अर्चना

तमिलनाडु में राहुल गांधी के मंदिरों में पूजा-अर्चना और लोगों से मिलने-जुलने के विजुअल भी सामने आ रहे हैं. कुल मिलाकर दक्षिण भारत के इस दौरे पर राहुल गांधी हर वर्ग को लुभाने की कोशिश में हैं और उन्हें पसंद भी किया जा रहा है.

IANS C-Voter ओपिनियन पोल वेव 2 हाल ही में जारी किया गया है. इसके मुताबिक, अगर केरल और तमिलनाडु के लोगों को सीधे तौर पर प्रधानमंत्री चुनने का मौका मिले तो राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरा देंगे. , राहुल इन दो प्रमुख दक्षिण भारतीय राज्यों में लोकप्रियता के मामले में प्रधानमंत्री मोदी से कहीं आगे हैं. सर्वेक्षण में लोगों के बीच एक सवाल किया गया कि अगर आपको सीधे तौर पर भारत के प्रधानमंत्री का चुनाव करने का मौका दिया जाए तो आप राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच किसे चुनना पसंद करेंगे.

इसके जवाब में सर्वे में शामिल केरल के 57.92 प्रतिशत और तमिलनाडु के 43.46 प्रतिशत लोगों ने मोदी के बजाय राहुल को प्रधानमंत्री पद के लिए तरजीह दी. प्रधानमंत्री मोदी को केरल में 36.19 प्रतिशत और तमिलनाडु में 28.16 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×