ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी कभी BJP और RSS के आगे नहीं झुकेंगे, इसलिए हम साथ आए- जिग्नेश मेवानी

Jignesh Mevani in Congress: क्विंट से खास बातचीत में जिग्नेश ने अपने राजनीतिक भविष्य पर खुलकर अपनी बात रखी.

छोटा
मध्यम
बड़ा

"राहुल गांधी कभी BJP और RSS से कॉम्प्रोमाईज नहीं करेंगे. इसलिए हम उनके साथ आये हैं". ये शब्द हैं गुजरात के वडगाम विधानसभा से इंडिपेंडेंट विधायक और ताजा ताजा कांग्रेस से जुड़े युवा दलित नेता जिग्नेश मेवानी (Jignesh Mevani) के.

क्विंट से खास बातचीत में जिग्नेश ने अपने राजनीतिक भविष्य, कांग्रेस पार्टी में क्यों शामिल हुए से लेकर JNU के पूर्व छात्र उमर खालिद पर खुलकर अपनी बात रखी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने इंटरव्यू में जिग्नेश ने कहा,

"आईडिया ऑफ इंडिया के ऊपर हमला हुआ है, कलबुर्गी, पनसारे, गौरी लंकेश की हत्या कर दी गई, रोहित वेमुला को सुसाइड करने पर मजबूर किया गया. नफरत, झूठ, हिंसा फैलाना. ये तो संविधान के मूल्य नहीं है, इसलिए कल को नए राष्ट्र का निर्माण करने के लिए अभी जो गंदगी फैली है उसे साफ करना होगा. बतौर राजनेता ही नहीं बल्कि भारतीय नागरिक मेरा कर्तव्य है. इसलिए ऐसे लोगों को रोकने के लिए वो प्लेटफॉर्म चाहिए जिसने आजादी के आंदोलन का नेतृत्व किया हो और वो कांग्रेस पार्टी है."

जब जिग्नेश से हमने कांग्रेस छोड़कर BJP और दूसरी पार्टी जाने वाले नेताओं के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ कहा कि "जिसे जाना है वो जाएगा, इसपर हम कुछ नहीं कह सकते, लेकिन कांग्रेस से लोगों को जोड़ना है. जो आ रहे हैं उन्हें अपनी ओर आकर्षित करना है, सब लोग साथ मिलकर महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य और शिक्षा पर सवाल करेंगे. इन सवालों पर राजनीतिक मैदान बनाएंगे."

कांग्रेस से जुड़ने के लिए राहुल गांधी से क्या बात हुई?

जिग्नेश मेवानी ने राहुल गांधी से हुई उनकी बात का जिक्र करते हुए कहा कि हमने कोई मांग नहीं रखी है लेकिन हां हमें काम करने की आजादी मिले, गुजरात और बाकी देश मे भी काम करूंगा. मुझे काम करने को लेकर फ्रीडम की जो बात है उससे कोई दिक्कत नहीं है. हां, आप जब किसी भी नई जगह जाते हैं तो संघर्ष का समय होता है तो हमारा भी वही समय है. बाकी सबके साथ मिलकर काम करना है. अभी हमारी टीम में हार्दिक है, कन्हैया है और आने वाले दिनों में और भी लोगों को जोड़ूंगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कन्हैया और जिग्नेश कांग्रेस में उमर खालिद जेल में

पिछले दो दिन से जब कन्हैया और जिग्नेश मेवानी के कांग्रेस में शामिल होने की खबर चली है तब से सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहा है कि कन्हैया और जिग्नेश का राजनीतिक करियर सेट हो गया लेकिन उमर खालिद को किनारा कर दिया गया.

इस सवाल के जवाब में जिग्नेश मेवानी कहते हैं,

"कुछ लोग जन आंदोलन से जुड़ते हैं, कुछ लोग इलेक्टोरल पॉलिटिक्स में आते हैं, उमर को तय करना है कि उन्हें कहां जाना है. मैं उमर के गैरकानूनी गिरफ्तारी के खिलाफ नहीं बोलूंगा तो सवाल होगा. मैं कल भी बोल था, आज भी बोल रहा हूं और कल भी बोलूंगा. उमर के खिलाफ जो आरोप लगे हैं उसमें एक फीसदी सच्चाई नहीं है. उमर से जब भी मिला वो किसानों और मजदूरों के दर्द की बात करता. बाबा साहब और भगत साहब की बात करता."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या जिगनेश मेवानी उत्तर प्रदेश चुनाव में प्रचार करेंगे?

इसी साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में जब क्विंट ने जिग्नेश से चुनाव प्रवचार को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मेरा फोकस गुजरात पर है. वहां भी चुनाव है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×