द क्विंट को देश के सबसे प्रतिष्ठित पत्रकारिता सम्मान से नवाजा गया है. क्विंट के चार पत्रकारों की तीन स्पेशल रिपोर्ट को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए रामनाथ गोयनका पुरस्कार, 2018 मिला. क्विंट ने इंवेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग, अनकवरिंग इंडिया इनविजिबल और हिंदी पत्रकारिता की कैटेगरी में ये अवॉर्ड जीता है.
इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप की तरफ से आयोजित होने वाले रामनाथ गोयनका अवॉर्ड समारोह में पहुंचे पूर्व चीफ इलेक्शन कमिश्नर एसवाई कुरैशी और सीनियर जर्नलिस्ट रवीश कुमार ने टीम क्विंट को बधाई दी.
रवीश कुमार ने कहा- ‘अच्छे काम का मिला सम्मान’.
“क्विंट अच्छा काम कर रहा है, जाहिर है- सम्मान मिलेगा ही. हमें सिर्फ विवादों की दीवार नहीं खड़ी करनी है. उस दीवार को ईंट में बदल देना है और उन ईंटों से नया रास्ता बनाना है. इस देश के पत्रकारों को डराने की बहुत कोशिश की जा रही है. डरिए नहीं और काम जारी रखिए.”रवीश कुमार, सीनियर जर्नलिस्ट
पूर्व चीफ इलेक्शन कमिश्नर एसवाई कुरैशी ने क्विंट की तारीफ करते हुए कहा,
क्विंट अच्छी खोजी पत्रकारिता कर रहा है साथ ही इसने कई अहम खबरों को ब्रेक किया है. इलेक्टोरल बॉन्ड पर की गई स्टोरी को मैं नहीं भूल सकता क्योंकि मैं खुद इस बारे में काफी चिंतित था. मैं बहुत खुश हुआ जब क्विंट ने इस पर इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग की. क्विंट ऐसी चीजों को सामने लेकर आया जिसके बारे में हमें पता नहीं था कि बॉन्ड में सीक्रेट नंबर है जिसे सरकार छिपा रही है. क्विंट ने काफी स्मार्ट वर्क किया.एसवाई कुरैशी, पूर्व चीफ इलेक्शन कमिश्नर
चारों पत्रकारों को नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)