ADVERTISEMENTREMOVE AD

बार-बार जेल जाने से आजाद की सेहत खराब हो रही है: आजाद के डॉक्टर

चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अरुल वर्मा ने जेल अथॉरिटी से आजाद को पॉलीसाइथेमिया का इलाज जल्द मुहैया कराने को कहा था

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: आशुतोष भारद्वाज

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के डॉक्टर हरजीत सिंह भट्टी ने कहा है कि आजाद की तबियत ज्यादा खराब है. अगर उन्हें जल्द ट्रीटमेंट नहीं दिया गया, तो उन्हें दिल का दौरा पड़ने का खतरा है. 9 जनवरी 2020 को दिल्ली कोर्ट ने इलाज की सुविधा न देने को लेकर तिहाड़ जेल अथॉरिटी को जमकर फटकार लगाई थी.

कोर्ट ने तिहाड़ जेल के इस रवैये को 'गैर जिम्मेदाराना' बताते हुए कहा था कि जेल, कैदियों के अधिकारों को नजरअंदाज नहीं कर सकता. 20 दिसंबर को दिल्ली के दरियागंज में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने आजाद के लिए जेल को जल्द से जल्द इलाज देने के लिए आदेश दिए हैं.

चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अरुल वर्मा ने जेल अथॉरिटी से ये सुनिश्चित करने को कहा था कि आजाद को पॉलीसाइथेमिया का ट्रीटमेंट जल्द से जल्द मुहैया कराया जाए. पॉलीसाइथेमिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें खून धीरे-धीरे खून गाढ़ा हो जाता है.

3 जनवरी को डॉक्टर भट्टी ने भीम आर्मी के आजाद की सेहत को लेकर 3 ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने कहा, ‘मुझे चंद्रशेखर भाई ने बताया था कि उन्होंने दिल्ली पुलिस को तिहाड़ जेल में अपनी तकलीफ और सेहत के बारे में कई बार बताया, लेकिन प्रशासन ने उन्हें AIIMS जाने की इजाजत नहीं दी.’

आजाद के वकील महमूद परचा का कहना है कि उन्होंने कोर्ट को इसकी जानकारी दी थी कि आजाद की सेहत खराब है और उन्हें जो बीमारी है, उसके लिए उन्हें जल्द ही फ्लेबोटोमी की जरूरत है, जिसके बारे में जेल को जानकारी नहीं थी.

आजाद के दूसरे वकील ओपी भारती ने बताया है कि जेल प्रशासन उनकी अर्जी नहीं मान रहा है और आजाद के साथ एक अपराधी के जैसे व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘उसकी आंखों से पानी आ रहा है, खुजली है और अब कंजंक्टिवाइटिस है. ये उनकी बीमारी के लक्षण हैं, लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें सिर्फ कंजंक्टिवाइटिस के लिए ही ट्रीटमेंट मुहैया किया. उन्हें जरूरी मेडिकल सुविधा नहीं दी गई, वो कोई अपराधी नहीं है.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×