ADVERTISEMENTREMOVE AD

सड़क पर उतर आई लालू परिवार की लड़ाई

बेटे तेज प्रताप यादव को पत्नी राबड़ी देवी के साथ मनाने पहुंचे लालू प्रसाद यादव

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के पटना (Patna) पहुंचते ही बिहार की सियासी गलियों का पारा एकाएक उपर चढ़ने लगा. जहां एक ओर पटना आते ही लालू प्रसाद यादव को विपक्ष के हमलों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से उखड़े-उखड़े चल रहे हैं.

तेज प्रताप यादव यहां तक कह चुके हैं कि उनका RJD से कोई सम्बन्ध नहीं है.

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 24 अक्टूबर 2021 को तीन साल बाद पटना पहुंचे हैं. जहां वो बिहार (Bihar) में होने वाले उपचुनावों में प्रचार करेंगे.

लालू ने कांग्रेस पर बोला हमला

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के साथ गठबंधन वाले सवाल पर लालू अपने पुराने अंदाज में गुस्से में बोले "क्या गठबंधन, गठबंधन क्या होता है? कांग्रेस को हारने के लिए सीट दे दे, जमानत जब्त करने के लिए."

भक्तचरण दास के आरोपों का जवाब देते हुए लालू बोले वो भकचोन्हर यानी की एब्सेंट माइंडेड व्यक्ति है.

आरजेडी में पड़ी फूट पर लालू प्रसाद ने कहा कि तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव में सब कुछ ठीक है, दोनों हमारे बेटे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्ष हुआ हमलावर, तेज प्रताप यादव भी नाराज

लालू प्रसाद यादव को पटना पहुंचते ही दो बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. पहली चुनौती कांग्रेस नेता भक्तचरण दास पर जो उन्होंने कमेंट किया है उस पर कांग्रेस उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है, वहीं बाकी दलों ने भी निशाना साधा है. बीजेपी (BJP), जेडीयू (JDU) और हम (HAM) ने एक स्वर में लालू प्रसाद यादव के इस बयान को दलित विरोधी बयान बताया.

विपक्ष के अलावा दूसरी चुनौती लालू के लिए उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हैं, तेज प्रताप यादव लगातार RJD के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. तेज प्रताप ने आरोप लगाया के उन्हें राबड़ी आवास में नहीं जाने दिया गया और उनके पिता को बंधक बनाया गया है.

तेज प्रताप यादव अपने आवास के बहार धरने पर बैठ गए जिसके बाद लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी खुद उन्हें मनाने पहुंचे. आधी रात सड़क पर चले इस फैमिली ड्रामे के बाद तेज प्रताप ने कहा कि उन्होंने इस लड़ाई को जीत लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×