ADVERTISEMENTREMOVE AD

हेलमेट पहनकर काम करने को मजबूर हैं रुड़की रोडवेज के कर्मचारी

जर्जर हो चुकी बिल्डिंग की छत से टपकता है प्लास्टर

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड में रुड़की के रोडवेज दफ्तर में आजकल कुछ अजीब ही नजारा देखने को मिल रहा है. दफ्तर में बैठे कर्मचारी हेलमेट लगाकर काम करने को मजबूर हैं.

जब रोडवेज दफ्तर में काम कर रहे कर्मचारियों से इसकी वजह पूछी गई, तो उन्होंने बताया कि बिल्डिंग की हालत जर्जर हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों से छत का प्लास्टर भी टूट-टूटकर गिरने लगा है, बारिश ने और हालत और भी ज्यादा खराब कर दी है. इसी वजह से सुरक्षा के लिहाज से वे हेलमेट पहनकर काम करने को मजबूर हैं.

कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने अपने अधिकारियों से इसकी शिकायत की है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि बिल्डिंग की मरम्मत के लिए बजट पास होने में देरी हो रही है.

एक कर्मचारी ने बताया-

इस ऑफिस की छत की हालत इतनी खराब है कि अब प्लास्टर गिरने लगा है, हमारे इंचार्ज बैठे थे और उनके ठीक सामने प्लास्टर का बड़ा हिस्सा टूट कर नीचे गिर गया. अगर उनके ऊपर गिर जाता तो उन्हें बहुत गंभीर चोट लग सकती थी.

उन्होंने ये भी बताया कि ये बिल्डिंग 1964-65 में बनी थी. कर्मचारियों ने मिलकर अपर डिपार्टमेंट को मरम्मत के लिए आग्रह किया है ताकि इसे जल्द से जल्द सुधारा जा सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×