ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम शराबकांड के बाद क्या है चाय बगान श्रमिकों के चुनावी मुद्दे? 

असम शराबकांड के मृतकों में ज्यादातर चाय बागानों के श्रमिक शामिल थे.

छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: पुनीत भाटिया

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम में जहरीली शराब पीने से करीब 150 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में ज्यादातर चाय बागानों के श्रमिक शामिल थे. ये श्रमिक गोलाघाट और जोरहाट के चाय बागानों से थे.

क्विंट ने नॉर्थ-ईस्ट की चुनावी यात्रा के दौरान गोलाघाट और जोरहट जिले में पहुंचा. हमने हलमीरा टी एस्टेट में काम करने वाले लोगों से उनकी स्थिति के बारे में जानने की कोशिश की.

चाय बगान में काम करने वाले, टी ट्राइब के लिए इस चुनाव में क्या है मुद्दा?

हमने अधिकतर कांग्रेस के लिए वोट दिया है, लेकिन उन्होंने हमारे लिए ज्यादा कुछ नहीं किया, इसलिए हम बीजेपी को एक मौका देना चाहते हैं
बाबुल दास, कर्मचारी, हलमीरा टी स्टेट 
बीजेपी ने यहां बैंक अकाउंट खुलवाए हैं जिसमें उन्होंने 2,500 रुपये डाले हैं. वो गैस-चूल्हा की सुविधा भी दे रहे हैं, हमारे यहां अब सड़क है, ये सब कुछ 5 सालों में हुआ. 
भानु, कर्मचारी, हलमीरा टी स्टेट 

यहां के कई स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कई नेताओं ने आकर उन्हें अनुसूचित जाति में शामिल करने की बात कही है. गांव वालों का कहना है कि नेताओं ने इसे मुद्दा बनाकर कई बार वोट मांगे हैं.

हर साल चुनाव से पहले नेता इस जनजाति को लुभाने की कोशिश करते रहे हैं, उन्हें अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने का वादा करते है. लेकिन इस बार हलमीरा टी एस्टेट के लोगों का क्या है सियासी रुख? देखिए वीडियो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×