‘केंद्रीय विद्यालयों में ऐसी प्रार्थना क्यों?’
क्या केंद्रीय विद्यालय के स्कूलों में हिंदी में प्रार्थना धार्मिक प्रचार है? सुप्रीम कोर्ट ने इसी सवाल पर दायर याचिका पर सरकार से जवाब मांगा है. याचिकाकर्ता की दलील है कि हर सुबह 1100 केंद्रीय विद्यालयों में होने वाली प्रार्थना हिंदी में होती है और इसमें कई संस्कृत शब्द ही होते हैं. याचिका के मुताबिक हर हाथ जोड़कर आंख बंद करके होने वाली प्रार्थना धर्म विशेष का प्रचार जैसा लगती है.
लालू के लिए जेल में पहुंचे दो ‘सेवक’?
चारा घोटाले के एक मामले में जेल की सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लालू के जेल पहुंचने से पहले उनके दो 'सेवकों' को जेल पहुंचाने के मामले को पहली नजर में सही पाए जाने पर बिहार में सियासत गरमा गई है.
बाजार में अभी निवेश करना चाहिए या नहीं?
भारतीय शेयर बाजार शिखर पर है, ऐसे में सबके मन में यही सवाल होता है कि अभी पैसा लगाएं या रुकें. अभी भी मौका है या फिर आगे धोखा है? जब तक ग्लोबल बाजार चलेंगे, भारतीय बाजार भी झूमते रहेंगे.
हवाला रैकेट में शामिल एयर होस्टेस गई जेल
हवाला रैकेट में शामिल जेट एयरवेज की एयर होस्टेस को तीन करोड़ रुपये से अधिक विदेशी रकम के साथ सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को जेट के कुछ अन्य कर्मचारियों पर भी हवाला रैकेट का शक है.
बॉलीवुड में एंट्री के पहले ही छाए ‘स्टार किड्स’
बॉलीवुड के रुपहले पर्दे पर हर साल कई नए चेहरे एंट्री करते हैं, लेकिन ये साल कुछ खास ही है, क्योंकि 2018 में कई स्टार किड्स अपने करियर की शुरुआत करने वाले हैं. खास बात ये है कि ये स्टार किड्स बिना फिल्म रिलीज हुए ही मशहूर हो चुके हैं. इनमें श्रीदेवी की बेटी, शाहिद कपूर के भाई से लेकर मलयालम सुपर स्टार के बच्चे शामिल हैं.
क्यों भड़क उठीं मल्लिक?
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत पिछले कुछ महीनों से एक फ्लैट को लेकर विवादों में हैं. मीडिया में ऐसी खबरें आने के बाद मल्लिका ने ट्वीट कर सफाई दी है- उन्होंने लिखा है-”मैं पेरिस में किसी अपार्टमेंट में नहीं रहती, मैं पिछले 8 महीने से लॉस एंजलिस में रह रही हूं. प्लीज इस तरह की अफवाह ना उड़ाएं.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)