ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP के संभल में घर में घुसा तेंदुआ, पुलिस के जाल में फंसा- बाद में हुई मौत

Sambhal News: तेंदुए के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान संभल CO भी घायल हो गए.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल जिले के एक गांव में तेंदुए (Leopard) के आने से हड़कंप मच गया. तेंदुआ गांव के एक मकान में घुस गया. घर के लोग जान बचाने के लिए एक कमरे में बंद हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी. मौक पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. तेंदुआ पुलिस के जाल में भी फंस गया, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई. रेस्क्यू के दौरान CO सदर भी घायल हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस के जाल में फंसा तेंदुआ

मामला संभल जिले के रसूलपुर धतरा गांव का है. एक घर में तेंदुए के घुसने की सूचना पर सीओ अनुज चौधरी अपनी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ. इस दौरान तेंदुए ने CO सदर अनुज चौधरी पर भी हमला कर दिया, जिसमें वो घायल हो गए.

कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को जाल में फंसाकर पकड़ा गया. लेकिन ट्रैंक्युलाइजर इंजेक्शन नहीं होने की वजह से तेंदुए को काबू में करने के लिए उसपर खाट डाल दिया गया. इसके बाद कमरे में बंद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

Sambhal News: तेंदुए के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान संभल CO भी घायल हो गए.

कैसे हुई तेंदुए की मौत?

वन प्रभाग संभल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि "तेंदुए को रेस्क्यू टूल की मदद से पकड़कर पिंजड़े में डाला गया. उस समय उसकी अवस्था सुस्त और निष्क्रिय थी. तत्काल उसे इलाज के लिए पास के सेंटर ले जाया गया. लेकिन वो मृत पाया गया."

बयान में आगे कहा गया है, "यह प्रतीत होता है कि उसकी मृत्यु रास्ते में हुई होगी. जिसकी एनटीसीए प्रोटोकॉल के अनुसार कार्यवाही की जा रही है."

Sambhal News: तेंदुए के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान संभल CO भी घायल हो गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×