ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPI-ATM: अब बिना कार्ड के निकलेगा कैश, भारत में लॉन्च यूपीआई ATM कैसे करेगा काम?

UPI ATM बिलकुल आपके फोन में जिस तरह यूपीआई पेमेंट काम करता है वैसा ही है, बस इस यूपीआई एटीएम से आप कैश निकाल सकते हैं.

छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में UPI-ATM लॉन्च हो चुका है. इस ATM पर आपको QR Code स्कैन करने पर कैश मिलेगा. ये एटीएम कार्डलैस है. साथ ही UPI ATM की सुविधा बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी देना शुरू कर दिया है. आपने एक वीडियो भी देखा होगा जिसमें एक युवक QR कोड स्कैन कर एटीएम से पैसा निकाल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
तो आइए जानते हैं कि क्या है UPI ATM? कैसे काम करता है? कौन इसका इस्तेमाल कर सकता है? इससे क्या फायदा होगा?

सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक युवक क्यूआर कोड स्कैन कर एटीएम से कैश निकाल रहा है. ये वीडियो मुंबई के ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल का है. जहां हिताची का UPI-ATM लगाया गया है. लेकिन ये यूपीआई एटीएम क्या है?

यूपीआई एटीएम बिलकुल आपके फोन में जिस तरह यूपीआई पेमेंट काम करता है वैसा ही है, बस इस यूपीआई एटीएम से आप कैश निकाल सकते हैं. जापान की कपंनी हिताची की हिताची पेमेंट सर्विसेस ने यूपीआई को बनाने वाली एनपीसीआई- नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के साथ मिलकर यूपीआई एटीएम लॉन्च किया है.

ये एक वाइट लेबल एटीएम है, इस एटीएम में आपको बिना डेबिट कार्ड कैश निकालने की सुविधा मिलती है लेकिन उसके लिए आपके फोन में यूपीआई का होना जरूरी है. ये एटीएम धीरे धीरे पूरे देश में लगाए जाएंगे.

दरअसल जो एटीएम आपने एसबीआई या एचडीएफसी के देखें हैं उसके अलावा दो प्रकार के एटीएम और हैं. जैसे वाइट एटीएम और ब्राउन एटीएम. ये दोनों एटीएम को बैंक ऑपरेट नहीं करते, इन्हें प्राइवेटली चलाया जाता है.

जैसे TATA का इंडिकैश वाइट लेबल एटीएम है जिसे कोई बैंक नहीं बल्कि टाटा कंपनी चलाती है. हालांकि यहां आप किसी भी बैंक का डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर पैसा निकाल सकते हैं. ऐसे ही UPI-ATM भी वाइट लेबल एटीएम हैं. वहीं जब कोई बैंक दूर दराज के इलाकों में खुद जा कर अपना एटीएम नहीं लगा पाते, वे किसी थर्ड पार्टी को अपने नाम से एटीएम लगाने की अनुमति देते हैं उन्हें ब्राउन एटीएम कहते हैं.

भारत के पहले हिताची UPI-ATM से आप QR Code Scan कर एक बार में केवल 10 हजार रुपये निकाले जा सकते हैं.

कैसे काम करता है UPI-ATM? 

UPI-ATM से कैश निकालना बहुत ही आसान और छोटा सी प्रक्रिया है.

  • सबसे पहले आप जितना कैश निकालना चाहते हैं वो अमाउंट चुनें

  • इसके बाद स्क्रीन पर QR कोड आ जाएगा

  • आपके मोबाइल से यूपीआई एप के जरिए QR कोड स्कैन करें

  • यूपीआई पिन डालें

  • इसके बाद आपके पैसे एटीएम से निकल आएंगे

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPI-ATM कार्डलैस एटीएम से कैसे अलग है?

भारत में पहले से ही कार्डलैस एटीएम चल रहे हैं, यानी बिना डेबिट कार्ड लगाए भी आप मोबाइल और ओटीपी का इस्तेमाल कर कैश विड्रा कर सकते हैं, लेकिन आमतौर पर देखा गया है कि ये प्रक्रिया थोड़ी लंबी है.

लेकिन UPI-ATM की प्रक्रिया आसान और छोटी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPI-ATM से कैसे होगा फायदा?

UPI-ATM कार्ड स्किमिंग की समस्या को खत्म कर देगा. दरअसल फ्रॉड करने वाले स्किमर डिवाइस का इस्तेमाल कर लोगों को ठगते हैं. दरअसल फ्रॉड करने वाले स्किमर को उस जगह लगा देते हैं जहां अपना डेबिट कार्ड लगाते हैं, जब स्किमर पर डेबिट कार्ड लगता है तो वो कार्ड की सारी जानकारी ले लेता है. ऐसे ही जहां आप अपना पिन डालते हैं वहां भी स्कैमर डिवाइस लगाया जाता है और ठगी की जाती है.

UPI ATM  बिलकुल आपके फोन में जिस तरह यूपीआई पेमेंट काम करता है वैसा ही है, बस इस यूपीआई एटीएम से आप कैश निकाल सकते हैं.

कार्ड स्किमिंग

(फोटो- ऑल्टर्डबाय क्विंट)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BOB ने शुरू की UPI-ATM की सुविधा

बैंक ऑफ बड़ौदा ने UPI-ATM की शुरुआत कर दी है, और ऐसा करने वाला वह पहला बैंक बन गया है. BOB के अनुसाल, देश में 6000 बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर UPI-ATM की सुविधा मिलेगी.

बैंक ऑफ बड़ौदा के UPI-ATM का कैसे करें इस्तेमाल?

  • सबसे पहले ATM पर 'UPI कार्डलैस कैश' ऑप्शन सिलेक्ट करें

  • जितना कैश निकालना है उस अमाउंट को चुनें

  • फिर यूपीआई एप से ATM स्क्रीन पर आए QR कोड को स्कैन करें

  • यूपीआई पिन डालें, और पैसे निकल आएंगे

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPI से हो रहे 10 बिलियन ट्रांजेक्शन

यूपीआई का इस्तेमाल हर दिन बढ़ता जा रहा है, एनपीसीआई के अनुसार, अगस्त, 2023 में 10 बिलियन यानी 1 हजार करोड़ से ज्यादा ट्रांजेक्शन हुए. वहीं जुलाई में 900 करोड़ से ज्यादा यूपीआई ट्रांजेक्शन हुए, इस दौरान 15 लाख करोड़ से ज्यादा रुपयों का यूपीआई से लेन देन हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×