वीडियो एडिटर: दीप्ती रामदास
कैमरा: शाह फैसल
बेरोजगारी प्रवासी को घर से दूर ले जाती है. मजदूरी से भूख तो मिट जाती है, लेकिन परिवार पीछे छूट जाता है. बूढ़े मां-बाप, पत्नी घर पर अकेली रह जाती है. बच्चे अभिभावक की निगाहों से महरूम हो जाते हैं. यही वजह है कि, बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और बेहतर भविष्य के आस में कई प्रवासी परिवार शहरों की तरफ पलायन कर जाते हैं.
लॉकडाउन ने रोजगार छीना तो इन प्रवासी के लिए शहर की जिंदगी दूभर हो गयी. परिवार को लेकर किसी मुश्किल से गांव आए तो बच्चों की पढ़ाई भी छूट गयी.
घर की चार दिवारी में कैद खिलौने से खेलते बच्चे चिलचिलाती धूप में आंगन से खेत दौड़ने लगे. फिल्मों की दुनिया में डूब सुपरहीरो बनने का ख्वाब देखने वाले मासूम गांव में पकड़म-पकड़ाई खेलने लगे.
रेहड़ी-पटरी पर काम करने वाले कासिम दिल्ली के इंदिरापुरी इलाके में चार बच्चों के परिवार संग रहते थे. महीने की कमाई किराए, खाना और बच्चों की पढ़ाई में बराबर हो जाती थी.
कासिम ने बताया-
चार बच्चे हैं. 10-12 हजार की कमाई में क्या क्या करें? किराये, स्कूल की फीस देने के बाद कुछ नहीं बचता था. दो महीने का स्कूल ट्यूशन फीस नहीं दिए हैं, जाएंगे तो देखेंगे. यहां हमारे पास कोई काम नहीं है
लेकिन बच्चे इन चिंताओं से बेखबर. गांव की आजाद हवाओं में न लॉक डाउन की बेड़ियां हैं, न कोरोना का चिंता. छोटी बेटी अक्षरा कहती है, ‘दिल्ली इंदिरापुरी में रहती हूं. वहां खिलौने से खेलती थी. यहां नहीं है, पकड़म-पकड़ाई खेलती हूं.’
परिवार का सबसे बड़ा बच्चा साहिल को सुपरमैन बनना है, खुली जगह उसे भा गई है. - 'गांव में ज्यादा अच्छा लगता है. दिल्ली में खेलने की जगह कम है'
मां मनीषा जानती है, बच्चों ने क्या खोया है. उसे एहसास है खुशियों की कीमत क्या है?
वहां रोज कमाते थे, रोज खाते थे. यहां कहां से लाएंगे खुशी, कोई रोजगार ही नहीं है. चार बच्चे को 10 रुपये वाला बिस्कुट भी खिलाने के लिए, 40 रुपये दिन के चाहिए. रोजगार ही नहीं है. कहां से लाएंगे.मनीषा, साहिल की मां
जोधपुर में सिलाई-कढ़ाई का काम करने वाले नुरुल के दोनों बच्चे आदिल और निहारा ने डॉक्टर बनने का ख्वाब देखा है. बेटी को पढ़ाई छूटने की चिंता सता रही, पिता मौका मिलते ही परिवार संग वापस जाना चाहते हैं.
बेटी निहारा कहती है, 'जोधपुर में ज्यादा मन लगता है. वहां पढ़ाई करती हूं.'
नुरुल ने बताया-
दो बच्चे हैं. दोनों को स्कूल भेजते थे. जो भी काम होता था, गुजारा हो जाता था. लॉकडाउन की वजह से बहुत परेशानी झेलनी पड़ी. यहां किसी स्कूल में एडमिशन नहीं कराया है. यहां रोजगार नहीं है, यहां कैसे चलेगा. जोधपुर वापस जाएंगे.’
अफसोस, हर किसी को जिंदगी ने इतनी लंबी चादर नहीं दी है. बूढ़े मां-पिता को ठेला में बिठाकर वाराणसी से अररिया लौटे 11 साल के तबारक ने इंजीनियर या आईपीएस बनने का ख्वाब देखा है. लेकिन उसकी जिंदगी ठेले के इर्द गिर्द ही घूम रही है. उसने बताया-
घर पर शाम को पढ़ाई करने बैठते हैं. ठेले का कोई काम आता है तो वो भी करते हैं. ठेला चला कर हाथ में जख्म हो गया है. ऐसा लग रहा की जल गया
हालांकि मीडिया में खबरें आने के बाद तबारक की मदद के लिए कई लोग सामने आये हैं. तबारक के पिता इसराफिल ने बताया, 'स्कूल-मदरसा बंद है. कुछ लोग इसे अच्छे स्कूल में पढ़ाने में मदद करना चाहते हैं.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)