ADVERTISEMENTREMOVE AD

सहारनपुर में युवक की 'हत्या' के बाद लड़की की खुदकुशी से मौत-दोनों तरफ के दावे

इस केस में युवक और युवती अलग समुदाय से हैं

छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक 22 वर्षीय युवक जिया-उर-रहमान को 18 वर्षीय एक लड़की के परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर पीट-पीट कर मार डाला. परिजनों द्वारा लड़की का उसके साथ संबंध होने का दावा किया गया था. घटना राष्ट्रीय राजधानी से 180 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक नवंबर की रात लड़की के घर के पास हुई. रहमान की मौत के बाद अगले दिन रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव में अपने आवास पर लड़की की आत्महत्या से मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसे में घटना के बाद विभिन्न समुदायों के पीड़ितों के साथ, एहतियात के तौर पर गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. सहारनपुर एसपी (सिटी) अभिमन्यु मांगलिक ने क्विंट को बताया-, युवक के परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर, रामपुर मनिहरन पुलिस में लड़की के परिवार के सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

लड़के को बंदी बनाके बेरहमी से पीटा - मृतक के पिता

मृतक युवक के पिता की शिकायत के अनुसार, घटना 1 और 2 नवंबर की दरमियानी रात को हुई, जब उसका बेटा रहमान लड़की से मिलने गया था. लड़की के परिवार के सदस्यों ने रहमान को कथित तौर पर बंदी बना लिया और रॉड और डंडे से बेरहमी से पीटा. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद गंभीर रूप से घायल रहमान को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. बाद में हालत बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. अंतत: उसने चोटों के कारण दम तोड़ दिया. शिकायत के आधार पर लड़की के पिता समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लड़की के चचेरे भाई ने भी दर्ज कराई शिकायत

मृतक लड़की के चचेरे भाई द्वारा दर्ज की गई एक जवाबी शिकायत में, यह आरोप लगाया जा रहा है कि रहमान के पिता अय्यूब सहित उसके परिवार के कई सदस्यों ने रहमान की मौत के लिए लड़की को कथित रूप से परेशान किया, धमकाया और उसे दोषी ठहराया. शिकायत के एक अंश में लिखा है, "आरोपों और अपमान से आहत मेरी बहन की सुबह करीब 11 बजे आत्महत्या से मौत हो गई."

सहारनपुर के एसपी (सिटी) मांगलिक ने कहा कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×