ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी अपने बड़े भाई को नहीं संभाल सकते, बिहार को क्या संभालेंगे : मुकेश सहनी

मुकेश सहनी बोले- लालू यादव जब भी बुलाएंगे मिलने चला जाऊंगा, लेकिन उनके साथ सरकार नहीं बनाऊंगा

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीटों पर प्रचार थम गए हैं. एनडीए अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है तो आरजेडी भी कांग्रेस के साथ लड़े बिना भी दोनों सीटों पर जीत के दावे कर रही है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का दावा तो ये दो सीटें जीतकर सरकार बनाने का भी है. हालांकि बिहार विधानसभा में सीटों की अंकगणित में मुकेश सहनी का साथ मिले बिना तेजस्वी का सरकार बनाने का दावा कमजोर दिखाई पड़ता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार विधानसभा उपचुनाव

0

क्विंट से खास बातचीत में बिहार सरकार के मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने कहा कि

तेजस्वी दिन में ही मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. हमारी एनडीए सरकार मजबूती से चल रही है और आगे भी चलती रहेगी. मुकेश सहनी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अब महागठबंधन का कोई अस्तित्व नहीं रहा, वो टूट चुका है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुकेश सहनी ने तेजस्वी के गणित पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो हम दोनों (सहनी और मांझी) के भरोसे पर ही सरकार बनाने की सोच रहे हैं. लेकिन हम दोनों तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं. हमने तो कभी नहीं कहा कि हम तेजस्वी के साथ जा सकते हैं. महागठबंधन के पास 110 सीटें हैं, जिसमें से कांग्रेस की 19 सीटें बाहर कर दीजिए तो उनके पास 89 सीट (110-19 = 91) बचती है. अब कांग्रेस आए, VIP आए, HAM आए और RJD दो सीटें जीते, यानी कि तेजस्वी की सरकार बनाने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ेगी. यहां तो पहले से ही बिना मेहनत किए सरकार चल रही है, तो किसी को किस बात पर आपत्ति?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुकेश सहनी ने कहा कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने के लिए अभी 5 साल इंतजार करना पड़ेगा. सहनी ने दावा किया कि जब से एनडीए सरकार बनी है, तब से विपक्ष उन्हें उपमुख्यमंत्री का पद ऑफर कर रहा है. सहनी ने आरोप लगाया कि आरजेडी गठबंधन के सहयोगियों का सम्मान नहीं करती, उन्हें साथ लेकर नहीं चलती. जो अपने परिवार और बड़े भाई को संभाल कर नहीं चल पाएगा, वो बिहार की 12 करोड़ की जनता के साथ कैसे न्याय कर पाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से किसी तरह की बात होने के सवाल पर सहनी ने कहा कि उनसे तो बात होती ही है, हालांकि हाल-फिलहाल में कोई बात नहीं हुई है. अगर वो अभी भी फोन करेंगे तो हम सम्मान के साथ बात करेंगे. ऑफर के सवाल पर मुस्कुराते हुए सहनी बोले कि ये तो सबको पता है, इसमें क्या बताना. लालू यादव का फोन मेरे लिए आशीर्वाद होगा. मैं चाहता हूं कि जब भी उन्हें मेरी याद आए, मुझे मिलने के लिए बुलाएं, मैं मिलने चला जाऊंगा. लेकिन उनके साथ जाकर सरकार नहीं बनाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×