ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपकी प्याली में ‘मिठास’ घोलने वाले किसानों की जिंदगी ‘कड़वी’

बिजनौर की 9 शुगर मिलों पर किसानों का करीब 500 करोड़ रुपया बकाया

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: संदीप सुमन/वरुण शर्मा

सितंबर की शुरुआत से कई गन्ना किसान यूपी के बिजनौर में डीएम ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका दावा है कि शुगर मिल के मालिकों ने 2018 से किसानों की बकाया रकम नहीं चुकाई है. किसानों की मानें तो बिजनौर की 9 शुगर मिलों को किसानों के करीब 500 करोड़ रुपये चुकाने हैं.

0
1 से 15 सितंबर के बीच आस-पास के गांव के गन्ना किसान भी प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं. इस दौरान जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए कई किसानों ने अपना सर मुंडवा दिया.

प्रदर्शन करते कई किसानों ने द क्विंट को बताया कि एरियर मिलने में देरी के कारण उन्हें भारी आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि कई किसानों को अपने बच्चों की स्कूल फीस देने में दिक्कतें आ रही हैं और कई किसानों को मेडिकल इमरजेंसी के लिए लोन लेना पड़ रहा है.

दिक्कत इतनी है कि हम अपने बच्चों की स्कूल की फीस भी नहीं भर पा रहे हैं, इसके कारण बच्चों को स्कूल में परेशानी आ रही है. हमें या तो कर्ज लेना पड़ रहा है या किसी से उधार लेना पड़ रहा है.
महावीर सिंह, किसान  

किसान डीएम ऑफिस के सामने प्रदर्शन कर प्रशासन पर दवाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं प्रशासन ने एक्शन लेते हुए शुगर मिलों को नोटिस दिया है. डिस्ट्रिक्ट गन्ना अफसर ने कहा है कि इस मामले में FIR दर्ज की जा चुकी है. लेकिन, अभी तक शुगर मिलों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया है.

बिजनौर के गन्ना किसान अंकुर चौधरी का कहना है कि- ‘सरकार के निर्देश के मुताबिक, अगर 14 दिनों के अंदर भुगतान नहीं होता है तो हमें ब्याज मिलेगा. 5 अप्रैल को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने निर्देश दिया है कि 7-15% के हिसाब से हमें (किसान) ब्याज मिलना चाहिए, लेकिन इसके बाद कुछ हुआ ही नहीं.’

(नीरज कुमार के इनपुट से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×