ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 रुपये में इडली बेचने वाली महिला को मिला LPG कनेक्शन

तमिलनाडु में 1 रुपये इडली बेचने वाली महिला को मिला एलपीजी कनेक्शन  

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले की 80 साल की एक महिला ने कई लोगों के दिलों को पिघला दिया है, जिसमें सत्ता के गलियारे के लोग भी शामिल हैं. कमललता नाम की इस महिला की कहानी सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैली, जब महिंद्रा ग्रुप के चैयरमेन आनंद महिंद्रा ने उनका एक साधारण झोपड़ी में इडली तैयार करते हुए वीडियो शेयर किया.

0

आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा-

ये उन कहानियों में से एक है, जो आपको आश्चर्यचकित करती है कि आप जो कुछ भी करते हैं, क्या वह कमललता के एक अंश जितना भी प्रभावशाली है? मैंने देखा कि वह अभी भी लकड़ी से जलने वाले स्टोव इस्तेमाल करती है. अगर कोई उन्हें जानता हो तो मैं उनके व्यापार में ‘निवेश’ कर खुश होऊंगा और उनके लिए एलपीजी ईंधन और चूल्हा खरीद दूंगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, सरकार ने उन्हें आगे बढ़कर एलपीजी कनेक्शन दिया और इसमें केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक एक्टिव भूमिका निभाई. प्रधान ने बुधवार को एक ट्वीट कर कहा-

कमललता की भावना और प्रतिबद्धता को सलाम. स्थानीय ओएमसी अधिकारियों के माध्यम से उन्हें एलपीजी कनेक्शन देकर मदद कर खुश हूं.
धर्मेंद्र प्रधान,केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री

इसके बाद आनंद महिंद्रा ने धन्यवाद कहते हुए कहा, ‘ये शानदार है. कमललता को अच्छे स्वास्थ्य के लिए यह सौगात देने के लिए भारत गैस कोयंबतूर को धन्यवाद. जैसा कि मैंने पहले ही कहा था, मैं आगे उनकी एलपीजी की लागत को वहन कर खुश होऊंगा... और आपकी चिंता और विचारशीलता के लिए धन्यवाद, धर्मेद्र प्रधान.’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×