ADVERTISEMENTREMOVE AD

DTC बसों में फ्री सफर सुरक्षा की गारंटी है? क्या बोलीं महिलाएं

DTC बसों में फ्री सफर वाली सौगात पर क्या बोलीं महिलाएं?

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैमरा: एसके मौर्य

वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा

राजधानी दिल्ली की बसों में महिलाओं का फ्री सफर 29 अक्टूबर से शुरू हो चुका है. महिलाएं गुलाबी पास लेकर सफर कर रही हैं. बता दें कि दिल्ली सरकार ने पहले ही भाई दूज से फ्री सफर का ऐलान कर दिया था. ये फ्री सफर डीटीसी (एसी-नॉन एसी) और कलस्टर बसों में होगा.

हमने महिलाओं के साथ इस सेवा के पहले दिन सफर की और बात कर जाना कि वो इस पहल से कितनी खुश हैं?

पेशे से नर्स रीता मिश्रा कहती हैं कि वो इस फैसले से बेहद खुश हैं. नोएडा से पश्चिम दिल्ली के नरैना जाने पर 120 रुपये खर्च होते थे, जो अब नहीं होंगे.

उन्होंने कहा, ''मैं बेहद खुश हूं क्योंकि मैंने 120 रुपये बचाए, जो आमतौर पर खर्च होते थे. ये उन महिलाओं के लिए अच्छा है जो बसों के किराए का भार नहीं उठा सकती हैं.”

साथ ही सफर कर रहीं अश्मिता का नजरिया अलग है. उन्होंने कहा, “मैं महिलाओं के लिए फ्री राइड की अहमियत समझती हूं लेकिन ये दिल्ली को उनके लिए सुरक्षित नहीं बनाती? उन्हें मेट्रो की सवारी मुफ्त करनी चाहिए.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमें इस विषय पर महिलाओं और पुरुषों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली.

बता दें, ये फ्री सफर दिल्ली-एनसीआर में चलनेवाली सभी डीटीसी और कलस्टर बसों में मिलेगा. इसके लिए महिला का दिल्ली की होना जरूरी भी नहीं है. दिल्ली-एनसीआर एरिया में सभी महिलाओं के लिए यह सफर फ्री ही है. यह स्कीम फिलहाल मार्च 2020 तक लागू रहेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×