वीडियो एडिटर: पुनीत भाटिया
एक बैचमेट और अर्से से पीछा कर रहे शख्स ने फरीदाबाद की रहने वाली निकिता तोमर की हत्या कर दी. अब मामले पर हिंदू-मुस्लिम की बहस हो रही है.
आरोपी तौसिफ के खिलाफ परिवार ने 2018 में अपहरण के लिए FIR दर्ज कराई थी. आरोपी कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री के घर से ताल्लुक रखता है. निकिता के भाई का आरोप है कि आरोपी धर्म बदलकर शादी करने को कह रहा था
लड़के पूरी प्लानिंग और प्लॉटिंग के साथ आए थे. जैसे ही वो कॉलेज से बाहर निकली, उन लोगों ने उसके साथ जबरदस्ती की, अपहरण करने की कोशिश की. कामयाबी नहीं मिली तो गोली मार दी. उसका उद्देश्य यही था कि शादी करो, धर्म बदलो, मुसलमान बन जाओ.नवीन तोमर, पीड़िता के बड़े भाई
कुछ राइट विंग ग्रुप के लोग लोगों को इस मुद्दे पर पोलराइज करने की कोशिश में लगे हुए हैं. उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से आने वाले जितेंद्रानंद सरस्वती का कहना है कि “उस बेटी ने अपना धर्म नहीं छोड़ा, भले उसने प्राण छोड़ दिए. मैं यही मान कर चल रहा हूं कि ये अंतिम है, इसके बाद अगर रूह न कंपा दी तो कहना.” सरस्वती गंगा महासभा के नेता और हिंदी बलोच फोरम के फाउंडर भी हैं. पुलिस के सामने ही खुलेआम हिंसा की धमकी भी दी जा रही है.
वो तो हमारी बहन बेटियों को भी मार दें और हम हिंसा भी न करें.विकास चौहान, अध्यक्ष, करणी सेना, फरीदाबाद
निकिता के पिता का कहना है कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि तौसीफ उनकी बेटी को अपना धर्म छुपा कर परेशान कर रहा है.
हमने एक स्थानीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से पूछा कि ''क्या आपको पता है कि निकिता के घर के बाहर 3 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भड़काऊ भाषण दिए गए?'' तो उनका जवाब देखिए-
हिंसा होगी तो एक्शन लेंगे. कानून के अंदर जो भी आता होगा, उसपर एक्शन लेंगे.आदर्शदीप सिंह, HPS ACP HQ, फरीदाबाद
इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है लेकिन, लव जिहाद के दावों और भड़काऊ बयानों के बीच एक होनहार जिंदगी हमेशा के लिए खो गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)