ADVERTISEMENTREMOVE AD

“असम के डिटेंशन कैंप में मेरे अजन्मे बच्चे को मार डाला’’

असम में हिरासत में रही महिला ने डिटेंशन कैंप में रहने के दौरान क्या-क्या खो दिया?

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: पूर्णेंदु प्रीतम

“उन्होंने मुझे जबरदस्ती गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज भेजा. मैं वहां नहीं गई क्योंकि मैं ठीक थी. लेकिन उन्होंने मुझे मारा और जबरदस्ती गुवाहाटी भेजा. जब बच्चा मेरे पेट में था, मुझे लगता है तब तक वो ठीक था. मैं उसकी हरकतें महसूस कर सकती थी. उन्होंने मुझे इंजेक्शन दिया और उसके बाद मेरा बच्चा मर गया, अंदर ही. मुझे लगता है, उन्होंने मेरे बच्चे को मार दिया.”
मोमिरन नेस्सा, हिरासत में रही महिला

40 साल की मोमिरन नेस्सा को फॉरनर्स ट्रिब्यूनल द्वारा विदेशी घोषित किए जाने के बाद करीब 10 साल तक असम के एक डिटेंशन सेंटर में रखा गया. उनका आरोप है कि कोकराझार के डिटेंशन कैंप में जेल अधिकारियों ने उन्हें एक इंजेक्शन दिया जिससे उनका गर्भपात हो गया.

मोमिरन को नवंबर 2019 में डिटेंशन सेंटर से रिहा किया गया, इसलिए नहीं कि वो अपनी भारतीय नागरिकता साबित करने में सफल रही, बल्कि मई 2019 में आए सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश ने असम सरकार को उन लोगों को रिहा करने के लिए मजबूर किया जिन्हें 3 साल से ज्यादा हिरासत में रखा जा चुका था. इसके साथ एक शर्त थी कि रिहा होने के बाद हिरासत में रहे लोग हर हफ्ते पुलिस के सामने पेश होंगे.

असम में हिरासत में रही महिला ने डिटेंशन कैंप में रहने के दौरान क्या-क्या खो दिया?
अपने घर के बाहर मोमिरन नेस्सा
(फोटो: क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्हें उनके पति के अंतिम संस्कार में शामिल होने से भी रोका गया.

“मेरे पति की मौत इस तनाव की वजह से हुई. मुझे लगता है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा. मैं (लगभग) 10 साल तक डिटेंशन कैंप में रही. उन्हें काफी तनाव झेलना पड़ा. वो अकेले पड़ गए थे और उनकी मौत हो गई.”
मोमिरन नेस्सा, हिरासत में रही महिला

हालातों पर अफसोस करती मोमिरन कहती हैं, मैंने कोई गलती नहीं की. मेरे सारे कागजात व्यवस्थित हैं. जब वो मेरा नाम वोटर लिस्ट में डाल रहे थे, तब उन्होंने मेरे नाम के आगे ‘D’ लिख दिया. सरकार ने हमें बड़ी परेशानी में डाल दिया. मेरे परिवार ने काफी कुछ सहा है. मेरे पति अपने पीछे दो बच्चे छोड़ गए हैं. मैं उनकी देखभाल कैसे करूंगी? मेरे पास कुछ नहीं है.

मोमिरन की कोई आमदनी नहीं है. उनके 3 बच्चों की देखभाल उनके भाई कर रहे हैं. वो सरकार से मदद की आस रखती हैं.

मोमिरन का केस असम NRC की प्रक्रिया में खामियों को उजागर करता है और ये बताता है कि अगर NRC पूरे देश में लागू हुआ तो क्या हो सकता है! देखिए ये वीडियो रिपोर्ट.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×