आज कल बीएचयू में लड़कियों के साथ होने वाले भेदभाव का मुद्दा गरमा रहा है. लड़कियों ने आरोप लगाया है कि उनके हॉस्टल में वाई-फाई की सुविधा नहीं है, कपड़ों के पहनावे से संबंधित कई पाबंदियां हैं, हॉस्टल में शाम को निकलने नहीं दिया जाता.
वहीं कुछ लड़कों ने आरोप लगाया है कि पिछले दिनों लाइब्रेरी के लिए किए गए आंदोलन के बाद लड़कों को यूनीवर्सिटी से बाहर कर दिया गया है.
छात्रों ने बातचीत में एफीडेविट संबंधी मुद्दे भी उठाए. उनके मुताबिक दाखिले के समय ही एफीडेविट भरवा लिया जाता है. इसमें शर्त होती है कि छात्र धरना प्रदर्शन नहीं कर सकते.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)