ADVERTISEMENTREMOVE AD

पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण से जानिए, आगे की क्या है योजना ?

अगले साल तक पतंजलि का लक्ष्य 20 हजार करोड़ के टर्नओवर का है

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने गुरुवार को ब्लूमबर्ग क्विंट से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए.

सवालः पतंजलि का अगले साल 2017-18 का लक्ष्य क्या है ?

जवाबः साल 2016-17 का हमारा लक्ष्य 10,000 करोड़ रूपये का टर्नओवर करने का था, जो हमने पूरा कर लिया है. अब हमारा अगले साल 2017-18 का लक्ष्य डबल टर्नओवर करने का है. यानी कि 20,000 करोड़ का टर्नओवर. इस लक्ष्य को पूरा करने की हमारी पूरी तैयारी हो गयी है.

सवालः रेस्टोरेंट और टेक्सटाइल्स इंडस्ट्री में कदम रखने की क्या तैयारी है ?

जवाबः इस इंडस्ट्री में हम कितने दिनों बाद आऐंगे, यह कहना मुश्किल है. यह हमारी प्लानिंग का हिस्सा है. हमारी पूरी टीम इस पर रिसर्च कर रही है. क्योंकि किसी काम को शुरू करना आसान होता है, लेकिन बेहतरीन ढंग से चलाना मुश्किल होता है. हम अभी पूरी योजना बना रहे हैं कि ये सिस्टम शुरू होने के बाद किसी भी तरह फेल न हो. हमारा सिस्टम गुणवत्ता और लोगों के भरोसे में पूरी तरह खरा उतरना चाहिए.

सवालः ई-कॉमर्स सिस्टम में आने की क्या योजना है ?

जवाबः ई-कॉमर्स के लिए भी हमारी टीम रिसर्च कर रही है. ऑनलाइन FMCG का सिस्टम थोड़ा अलग और मुश्किल है. इस सिस्टम के लिए हम कुछ न कुछ अलग तरह की योजना बनाएंगे.

सवालः आपके पास मार्केट शेयर के नंबर कहां से आए ?

जवाबः ये थर्ड पार्टी एजेंसियां और मार्केट एक्सपर्ट हमारे पास आते हैं. उन्होंने ही हमें हमारा मार्केट शेयर बताया है. लेकिन इसमें एक बात यह सच है कि इन एजेंसियों के पास हम नहीं जाते है, ये हमारे पास आती हैं. इन्हीं के आधार पर हमने आपको अपना मार्केट शेयर बताया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×