ADVERTISEMENTREMOVE AD

'ये पूरे देश को बिहार बना देंगे', हंगामे के बाद पीयूष गोयल ने वापस लिया बयान

Piyush Goyal ने राज्यसभा में सांसद मनोज झा की स्पीच के दौरान कहा था-इन बस चले तो ये पूरे देश को बिहार बना देंगे

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) को लेकर राज्यसभा में अपने दिए बयान पर बढ़े विवाद के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपना बयान वापस ले लिया है. पीयूष गोयल ने संसद में कहा है कि बिहार का अपमान करने की उनकी मंशा नहीं थी, अगर भावना आहत हुई है तो माफी मांगता हूं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि राज्यसभा में बिहार से RJD सांसद मनोज झा (Manoj Jha) 20 दिसंबर को बोल रहे थे. बीच में केंद्रीय मंत्री ने पीयूष गोयल (BJP Leader Piyush Goyal) ने कहा कि इनका बस चले तो ये पूरे देश को बिहार बना देंगे.

पीयूष गोयल के इस कमेंट के बाद मनोज झा ने कहा था कि मेरा अपमान करना हो तो करें, लेकिन मेरे राज्य का नहीं. 21 दिसंबर को मनोज झा ने फिर ये सदन में ये मुद्दा उठाया. 22 दिसंबर को विपक्षी नेताओं ने सदन के अंदर ये मुद्दा फिर उठाया और संसद के बाहर भी प्रदर्शन किया. RJD-JDU के सांसदों ने संसद में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी ने की निंदा

RJD नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये सबूत है कि ये लोग बिहार से कितनी घृणा करते हैं.

संसद में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बिहार पर टिपण्णी की. हमने इसका विरोध किया है और मांग की है कि पीयूष गोयल को माफी मांगनी चाहिए. ये लोग बिहार को बदनाम करते हैं और इनके मन में बिहार के प्रति कितनी घृणा है ये सामने आ चुका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×