ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने किसानों के हित में लॉन्च की फसल बीमा योजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरूवार को मध्यप्रदेश में किसान महासम्मेलन में फसलबीमा योजना को शुरू किया.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरूवार को मध्यप्रदेश में किसान महासम्मेलन में फसलबीमा योजना को शुरू किया. इस मौके पर पीएम ने तीन किसानों को प्रतीक स्वरुप मृदा परीक्षण कार्ड प्रदान किये.

पीएम मोदी ने कहा कि पूर्व में किसानाें को तभी मुआवजा मिलता था जबकि प्राकृतिक आपदा की वजह से 50 प्रतिशत फसल बर्बाद हो जाती थी. अब इन नियमाें में ढील दी गई है. एक-तिहाई फसल क्षेत्र को नुकसान होने पर भी उन्हें मुआवजा मिलेगा.

उन्हाेंने इस योजना की कुछ विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें यह प्रावधान है कि 25 प्रतिशत दावे का भुगतान तत्काल कर दिया जाएगा, जबकि शेष का निपटान भी जल्द से जल्द किया जाएगा.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दिशानिर्देश पुस्तिका का भी विमोचन किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×