ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल चुनाव एकतरफा, कांग्रेस ने मानी हार: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री के मुताबिक आधार की वजह से भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है.  

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल चुनाव के सिलसिले में रविवार को प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने उना में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर ताना मारा. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस तो पहले ही हार मान चुकी है, इसलिए उन्‍हें हिमाचल चुनाव में मजा नहीं आ रहा है.

कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व पर कटाक्ष करते हुए पीएम ने कहा कि पार्टी पहले ही चुनावी मैदान छोड़ चुकी है और ये एकतरफा चुनावी घमासान रह गया है. उन्होंने कहा, "मुझे इस चुनाव में एक बात का दुख रहेगा, मजा नहीं आ रहा है, क्योंकि कांग्रेस मैदान छोड़ कर भाग गई है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विकास का दांव चलते हुए पीएम ने कहा कि हिल स्टेशन वाले राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और उनकी सरकार राज्य में सड़कों का जाल बिछाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

सिर पर हिमाचली टोपी पहने मोदी ने कहा कि पिछले बीस सालों में राज्य में हुआ एक चुनाव भी ऐसा नहीं रहा जिसका हिस्सा वो नहीं बने, लेकिन ये एक अभूतपूर्व चुनाव है और वो जानते हैं कि हवा का रुख किस ओर है.

भ्रष्ट कांग्रेस के खिलाफ यहां आंधी चल रही है.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

काला धन, बेनामी या अवैध संपत्तियों के मालिकों पर कड़ा रुख दिखाते हुए पीएम ने कहा कि नोटबंदी के बाद कम से कम तीन लाख कंपनियां जांच के दायरे में आई हैं.

आगे कहा, "हमने 5,000 कंपनियों का एक सैम्पल सर्वे किया और देखा कि उन कंपनियों ने कम से कम 4,000 करोड़ रुपये के काले धन का लेनदेन किया है. मैं इस बात की केवल कल्पना कर सकता हूं कि अगर हम सभी कंपनियों के लेनदेन को देखें तो फिर क्या होगा."

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के बाद अब तेजस्वी यादव भी करेंगे ‘चाय पर चर्चा’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×