राजनीतिक सहयोगी बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार एक साथ मंच पर आए. पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में पीएम ने कहा, ‘अगले पांच साल में देश के चुनिंदा 20 यूनिवर्सिटीज के लिए 10 हजार करोड़ के फंड देने की योजना है.’
इसके बाद, मोकामा में प्रधानमंत्री ने कई बड़ी योजनाओं का भी शिलान्यास किया. इनमें नमामि गंगे और नेशनल हाइवे से संबंधित कई प्रोजेक्टस हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)