ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु में PM: ‘वो’ मोदी से नफरत करते-करते देश से नफरत करने लगे

कन्याकुमारी रैली में पीएम मोदी आतंकवाद और सेना के मुद्दों पर लगातार कांग्रेस को घेरते रहे.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी में एक चुनावी रैली की. राज्य में अपने साथी AIADMK के साथ रैली कर रहे पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत पाकिस्तान से वापिस देश लौट रहे विंग कमांडर अभिनंदन से की. मोदी ने कहा कि पूरे देश को इस बात पर गर्व है कि बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन तमिलनाडु से हैं.

पाकिस्तान से चल रही मौजूदा तनातनी के बीच पीएम मोदी ने इस रैली में विपक्षी पार्टियों पर कई तीखे वार किए. पीएम ने विपक्षी दलों को राष्ट्रविरोधी तक कह डाला. पीएम के मुताबिक अफसोस की बात है कि मोदी के प्रति नफरत रखने वाली कुछ पार्टियों ने भारत से नफरत करनी शुरु कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जहां एक तरफ जहां पूरा देश हमारे सुरक्षबलों को सपोर्ट कर रहा है तो हैरानी की बात है कि वो(विपक्षी दल) फौज पर शक कर रहे हैं. आतंकवाद के खिलाफलड़ाई में पूरा विश्व भारत के साथ है लेकिन कुछ पार्टियां इस लड़ाई पर शक करती हैं. 
पीएम नरेंद्र मोदी 

मोदी ने कहा, “ये वही लोग हैं जिनके बयान पाकिस्तान को मदद कर रहे हैं और भारत का नुकसान. ये वही लोग हैं जिनके बयानों को पाकिस्तान की संसद और रेडियो पर बड़ी खुशी-खुशी दोहराया जा रहा है. मैं इन लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या आप फौज को सपोर्ट करते हैं या फिर शक करते हैं.”

“26/11 के बाद कांग्रेस ने कुछ नहीं किया”

कन्याकुमारी रैली में पीएम मोदी आतंकवाद और सेना के मुद्दों पर लगातार कांग्रेस को घेरते रहे. पीएम ने कहा कि...

26/11 हुआ, देश को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद थी लेकिन कुछ नहीं हुआ. जब उरी और पुलवामा हुआ तो आपने देखा कि हमारे बहादुर जवानों ने क्या कर दिखाया. जो देश की सेवा कर रहे हैं, मैं उन्हें सलाम करता हूं. एक ऐसा समय था जब न्यूज रिपोर्ट आती थी कि- 26/11 के बाद एयरफोर्स सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहती थी लेकिन यूपीए ने करने नहीं दिया. आज हम उस दौर में हैं जब न्यूज लिखी जाती है- सुरक्षाबलों को पूरी छूट है कि वो जो चाहे करें: पीएम 
पीएम नरेंद्र मोदी का बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में 2,995 करोड़ रुपये की विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. उनके तमिलनाडु दौरे का सोशल मीडिया पर काफी विरोध भी हुआ. ट्विटर पर काफी घंटों तक #GoBackModi ट्रेंड करता रहा. पिछले महीने एम्स का शिलान्यास करने मदुरै पहुंचे पीएम मोदी का भी विरोध किया गया था. उस समय भी ट्विटर पर हैशटैग 'गो बैक मोदी' से लोगों ने ट्वीट किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×