देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है, 20 अप्रैल को फिर कोरोना केस ढाई लाख के पार आए. 24 घंटे में 2,59,170 नए केस और 1,761 लोगों की मौत हुई है. नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है. 1,761 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,80,530 हो गई है. यहां हम आपको बताते हैं कि इस महामारी से आप कैसे बच सकते हैं. देखिए और इसको फॉलो करके कोरोनावायरस से खुद को सुरक्षित रखिए.
हम एक साल से इस महामारी से जूझ रहे हैं लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर बेड की कमी, दवाओं और वैक्सीन की कमी ये बताती है कि हम घातक वायरस की दूसरी लहर का सामना करने के लिए कितने तैयार हैं. मामलों और मृत्यु-दर में रोजाना हो रही बढ़ोतरी हमें ये बताती है कि हर गुजरते दिन के साथ हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. ये सब कैसे ठीक हो सकता है? सिर्फ एक चीज से. और उसे जानने के लिए ये वीडियो देखिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)