ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदी और सर्जिकल स्ट्राइक के बहाने विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी

पीएम ने लोकसभा में नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक, कालेधन और रेल बजट जैसे मुद्दे पर विपक्ष को दिया जवाब.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वो समझ गए हैं कि आखिर कल भूकंप क्यों आया. दरअसल, राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले कहा था कि अगर वो कुछ बोलेंगे तो भूकंप आ जाएगा.

पीएम ने कहा कि कोई तो वजह होगी कि धरती मां इतनी रूठ गई? जब कोई स्कैम में भी सेवा का भाव देखता है, विनम्रता का भाव देखता है तो सिर्फ मां नहीं, धरती मां भी दुखी हो जाती है और तब जाकर भूकंप आता है.

पीएम ने मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर भी हमला किया, जिसमें खड़गे ने कहा था कि महात्मा गांधी ने जब देश के लिए बलिदान दिया तो आपके घर से कोई नहीं गया. एक कुत्ता भी नहीं गया. इस बयान पर जमकर पलटवार करते हुए पीएम ने कहा कि उस समय हम थे या नहीं थे, हमारे कुत्ते थे या नहीं थे, ये जरूरी नहीं है. हम कुत्ते वाली परंपरा से पले-बढ़े नहीं हैं.

प्रधानमंत्री ने नोटबंदी पर भी विपक्ष को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि हम चर्चा के लिए तैयार थे, लेकिन विपक्ष को सिर्फ टीवी बाइट देने में मजा आता था. पीएम ने बजट से लेकर डिजिटल करेंसी के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी. प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक पर विपक्ष पर हमला किया, उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक कुछ नेताओं को परेशान कर रही है. उनकी मुसीबत है कि वो जनता के बीच में जाकर बोल नहीं पाते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×