देश में भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं के खिलाफ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है. शनिवार को नेशनल हेराल्ड के एक कार्यक्रम के दौरान प्रणब मुखर्जी ने कहा, “जब भीड़ द्वारा हत्या की घटनाएं बढ़ जाए और अनियंत्रित हो जाए तो हमें रुक कर सोचने की जरूरत है कि क्या हम जागरूक हैं?”
उन्होंने कहा कि अब वह समय आ गया है जब हमें और सावधान रहने की जरूरत है. हमें यह सोचने की जरूरत है कि कैसे अपने देश के मूल सिद्धांतों को बचाया जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)